Top NewsTrendingकारोबारकोरियाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में अजय गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र शर्मा प्रदेश मंत्री बने… सर्वसम्मति से हुआ चयन, पदाधिकारिद्वय प्रदेश में करेंगे कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व…

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में अजय गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र शर्मा प्रदेश मंत्री बने…

सर्वसम्मति से हुआ चयन, पदाधिकारिद्वय प्रदेश में करेंगे कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर (कोरिया)/ इन दिनों प्रदेश में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनावी गतिविधियां जारी है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरिया से सर्वसम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु अजय गुप्ता एवं प्रदेश मंत्री पद हेतु शैलेन्द्र शर्मा को निर्विरोध चुना गया है। कोरिया जिले के सदस्य व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। जिस पर कोरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों, व्यापारियों और इष्टमित्रों में खुशी की लहर है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और व्यापारिक हितों के लिए आगे कार्य करने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि अजय गुप्ता और शैलेन्द्र शर्मा की नियुक्ति छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इनकी नेतृत्व क्षमता और व्यापारिक समझ से न केवल चेंबर की गतिविधियों में वृद्धि होगी, बल्कि यह स्थानीय व्यापारियों के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। आने वाले समय में इनकी कार्यशैली और निर्णय लेने की क्षमता से व्यापारिक समुदाय को लाभ होगा, जिससे छत्तीसगढ़ के साथ कोरिया जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इन नियुक्तियों से कोरिया जिले के व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है।विदित हो कि प्रदेश चेंबर के चुनाव में 27 हजार 480 सदस्यों को मतदान की पात्रता होगी। सदस्यों के द्वारा 1 प्रदेश अध्यक्ष, 1 प्रदेश महामंत्री, 1 प्रदेश कोषाध्यक्ष, 53 जिला उपाध्यक्ष, 53 जिला मंत्री के कुल 109 पदों के लिए मतदान अथवा निर्विरोध चुने जाएंगे।किए जाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री के चुनाव के बाद शेष पदों के लिए मतदान प्रक्रिया 14 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इसमें मतदान केन्द्र मनेन्द्रगढ़, धमतरी, रायगढ़, भिलाई, राजनांदगांव बिलासपुर और रायपुर रहेंगे। रायपुर एवं भिलाई मतदान केन्द्र में दो चरणों में मतदान होगा। 22 दिनों के बाद सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना मंगलवार, 6 मई 2025 को रायपुर में होगी।

जानिए… छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का इतिहास…छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन 19 अप्रैल 1959 में हुआ था। उस समय इसका नाम रायपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज था। 1980 की शुरुआत में इसका नाम बदलकर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कर दिया गया। 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के नए राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राज्य स्तरीय चैंबर बन गया है। इसने अपने 50 साल से ज्यादा के गौरवशाली सफर को पूरा कर लिया है और 9400 वर्ग फीट में अपना भवन बनवा लिया है। इसके पास एक कार्यालय है जिसमें बुनियादी ढांचा है और अब यह राज्य स्तरीय चैंबर के रूप में अपना कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button