Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

एसडीएम मनेंद्रगढ़ के आदेश पर ज़बरन कब्जाधारी बेदखल… नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी की उपस्थिति में हुई कार्यवाही…

एसडीएम मनेंद्रगढ़ के आदेश पर ज़बरन कब्जाधारी बेदखल…
नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी की उपस्थिति में हुई कार्यवाही…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर के आदेश पर तहसीलदार , नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, राजस्व निरीक्षक शहरी व हल्का पटवारी के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में अनावेदकगण को बेदखल कर आवेदक संतोष सिंह को भूमि व मकान का कब्जा दिलाया गया।
जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 17 पुरानी बस्ती स्थित अनुसूचित जनजाति  की भूमि खसरा नम्बर 160/1 रकबा 0.223 हेक्टेयर पर अवैध रूप से काबिज इम्तियाज , राधाबाई , जागेश्वर राव के विरुद्ध भूमिस्वामी संतोष सिंह के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष आवेदन पेश किया गया था। प्रकरण की सुनवाई के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (मनेन्द्रगढ़ ) के द्वारा छ ग भू राजस्व संहिता की धारा 170 (ख) के तहत राजस्व प्रकरण क्रमांक 14/अ 23/ 2015-16 में दिनांक 29/02/2016 में आदेश पारित करते हुए अनावेदकगण की बेदखली कर आवेदक को कब्जा दिलाने का आदेश तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को किया गया। एसडीएम के आदेश के विरुद्ध अनावेदक गण के द्वारा अपर कलेक्टर कोरिया के समक्ष पुनरीक्षण प्रस्तुत किया गया। अपर कलेक्टर कोरिया के द्वारा आदेश दिनांक 12/02/2021 राजस्व प्रकरण क्रमांक 03/अ/23/2017-18 के द्वारा उक्त पुनरीक्षण को खारिज कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ के आदेश को यथावत रखा। जिसके बाद राजस्व अमले द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button