Top Newsछत्तीसगढ़हमर जिला

घुटरीटोला चेकपोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 40 लाख बरामद… सूरजपुर निवासी अभिषेक गोयल से पूछताछ, झगराखांड पुलिस की कार्यवाही…

घुटरीटोला चेकपोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 40 लाख बरामद…

सूरजपुर निवासी अभिषेक गोयल से पूछताछ, झगराखांड पुलिस की कार्यवाही…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर/ आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिला एवं प्रशासन द्वारा सतर्कता के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों एवं हाइवे में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एमसीबी जिले के घुटरीटोला बेरियर के पास झगराखांड पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले एक चार पहिया वाहन से 40 लाख रुपए जप्त किया गया है। जप्त किए गए रुपए के संबंध में झगराखांड पुलिस द्वारा पूछताछ में की जा रही है। वाहन स्वामी सूरजपुर जिले का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा सरगुजा रेंज में मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ में अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीले इंजेक्शन एवं अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी को अपने – अपने सीमा क्षेत्र एवं अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं । जिसके परिप्रेक्ष्य में सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ – चिरमिरी – भरतपुर के द्वारा जिले में स्थित चेक पोस्टो पर नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वस्तुओ के खिलाफ चेकिंग के निर्देश दिये गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युम्न तिवारी के नेतृत्व में सउनि मनीष तिवारी चौकी प्रभारी खोंगापानी अपने स्टाफ को लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बैरियर थाना झगराखाण्ड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दरमियान अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही सियाज कार क्रमांक सीजी 04 0880 को घुटरी टोला चेक पोस्ट बैरियर पर पहुंचने पर रोका गया। वाहन चेकिंग के दौरान सियाज कार को चेक करने पर कार के पीछे की सीट पर रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल रकम चालिस लाख रूपये बरामद किया गया। वाहन स्वामी अभिषेक गोयल पिता घनश्याम दास गोयल उम्र 41 वर्ष निवासी भैयाथान रोड, वार्ड नं 06, सूरजपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) के कब्जे से जप्त किया गया है। जप्त रुपए के संबंध में पूछताछ एवं अग्रिम विधिवत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी, खोंगापानी पुलिस चौकी के प्रभारी सउनि मनीष तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय पोया, आरक्षक साधारण सिंह, आरक्षक प्रमोद यादव, एनसीओ संतोष पटेल तथा आबकारी प्राईवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा, बृजनंदन की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button