शिक्षा के प्रति बच्चों को आकर्षित करने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना बनी मील का पत्थर…
कलेक्टर विनय लंगेह के प्रयास से कोरिया जिले में 210 स्कूलों को संवारने का हो रहा कार्य…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर–कोरिया / छत्तीसगढ़ में बच्चों को शासकीय स्कूलों के प्रति आकर्षण व बेहतर करने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना मील का पत्थर साबित हो रही है । प्रदेश के शासकीय स्कूलों में उच्च स्तर की सुविधाएं विकसित करने व खस्ता हाल बिल्डिंग को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की गई है । इस योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में भी 210 स्कूलों को संवारने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे 92 स्कूलों का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष प्रगतिशील हैं । सीएम भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच व उनकी मंशानुसार स्कूलों का कायाकल्प होने से बच्चों को बेहतर व्यवस्था के साथ पढ़ाई की बेहतर सुविधा भी मिल रही हैं ।
जिले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में इस योजना के तहत स्कूल भवनों को संवारने का कार्य जारी है। आपको बता दें की जिले में करोडों रूपए की लागत से कुल 210 स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है । इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं को सुधारने के साथ छतों को सुधारने का काम, पॉलिश, दीवारों में रंगरोगन, शौचालयों की मरम्मत के साथ साज सज्जा कर शिक्षा के इन मंदिरों को नए सिरे से सजाया संवारा जा रहा। जिससे बच्चो को भी अब अव्यवस्था से निजात मिली है, वही दर्ज संख्या भी बढ़ रही। आम अभिभावकों में भी यह योजना सफल व अच्छी होने से चरचा का विषय बनी हुई है ।
गोबर पेंट का इस्तेमाल बना आकर्षक का केंद्र…
खास बात यह भी है की स्कूल भवनों की पुताई का यह काम गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से किया जा रहा है । इससे स्कूल भवन देखने में काफी आकर्षक भी लग रहे है हैं । जिले के जिन स्कूलों में मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है वह अब बिल्कुल नये रूप में नजर आ रहा । अब इन स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवेश में पढ़ने की सुविधा मिल रही , वही टाईल्स भी बच्चो को निजी स्कूलों जैसी सुविधा का आभास करा रहा। वहीं जिन स्कूलों में मरम्मत का काम पूरा हो चुका है वहां के छात्र और उनके पालक भी इस योजना से हो रहे काम से काफी खुश है । इसके अलावा भी राज्य में स्कूली शिक्षा को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं और निरंतर नए स्कूल और खोले जा रहे हैं। जिससे राज्य में स्कूली बच्चों को अच्छी सुविधाएं और एक सुनहरा भविष्य रचने का मौका मिल रहा है। कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह ने बताया कि कोरिया जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 210 स्कूलों का चयन किया गया हैं। जिसमें से 92 स्कूलों का मरम्मत कार्य पूर्ण होने तथा 118 स्कूलों में कार्य प्रगतिरत है। जिसे भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com