Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

एसईसीएल चरचा कालरी के आफिसर्स कालोनी में चोरी… सीएमओ डा. कल्याण सरकार के सुने घर में बीती रात घुसे चोर… लगातार हो रही चोरियों से चार थानों के कोरिया जिले की पुलिसिंग पर उठे सवाल…

एसईसीएल चरचा कालरी के आफिसर्स कालोनी में चोरी…

सीएमओ डा. कल्याण सरकार के सुने घर में बीती रात घुसे चोर…

लगातार हो रही चोरियों से चार थानों के कोरिया जिले की पुलिसिंग पर उठे सवाल…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर/ एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के आफिसर्स कालोनी चरचा में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर यहां निवासरत सीएमओ डा. के सरकार के निवास में पीछे से सेंधमारी कर घुसे। सूचना पर चरचा थाने की पुलिस स्नीफर डॉग के साथ मौके पर पहुंच गई थी। कोरिया जिले के चरचा, पटना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से चार थानों के कोरिया जिले की पुलिसिंग पर सवालिया निशान लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल आफिसर्स कालोनी चरचा कालरी में सीएमओ डा. कल्याण सरकार रहते है। जो कि शुक्रवार को ऑफिसियल मीटिंग के लिए एसईसीएल हैडक्वार्टर बिलासपुर गए थे। उनका परिवार भी कोलकाता में रहता है। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। बीती रात घर के पीछे किचेन की खिड़की की जाली तोड़कर चोर घर में घुसे। चोरों ने घर में रखे नगदी और जेवर सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को डा. सरकार चरचा कालरी पहुंचे। जिसके बाद चरचा थाने की पुलिस भी स्नीफर डॉग के साथ आई। फिलहाल चरचा पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

विदित हो कि चरचा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। गत दिनों एक पुलिस कर्मी के घर भी चोरी हुई थी। जिसका पता आज तक पुलिस नही लगा पाई है। पटना थाना क्षेत्र के पांडव पारा में चोरी की घटना सामने आई थी। वहीं बाइक की चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है । अभी तक बाइक चोरी के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। कई घटनाओं में पुलिस द्वारा एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से चार थानों के छोटे से कोरिया जिले की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना कि नाइट गश्त के बावजूद लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसे में लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button