कलेक्टर विनय लंगेह ने सुदूर वनांचल रामगढ़ के छात्रावास का किया निरीक्षण…
पांचवीं की सविता ने धाराप्रवाह पहाड़ा सुनाकर कलेक्टर का जीता मन…
दिव्यांग छात्रा सन्ध्या को समुचित इलाज का कलेक्टर ने दिया भरोसा…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर/ कोरिया के युवा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को संवेदनशील कलेक्टर के रुप में पहचान मिली है। कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन से सहज मेल मुलाकात कर तत्काल समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने जिले के सुदूर वनांचल रामगढ़-सिंघोर-उज्ञांव क्षेत्र का सोमवार को सघन दौरा किया। कलेक्टर ने बालिका आश्रम शाला रामगढ़ में बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया। आश्रम शाला अध्ययनरत कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी सविता से जब कलेक्टर श्री लंगेह ने 27 का पहाड़ा सुनाने कहा तो पूरे आत्मविश्वास के साथ सुनीता ने पहाड़ा सुनाया औऱ अन्य छात्रों से कविता सुनने की बात जब कलेक्टर श्री लंगेह ने कही तो अमर शहीदों के संदर्भ में धाराप्रवाह कविता सुनाकर छात्राओं ने कलेक्टर के मन को जीत लिया।
श्री लंगेह ने शैक्षणिक व्यवस्था और स्तर पर उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, आश्रम अधीक्षक एवं शिक्षक से चर्चा करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने आश्रम शालाओं के अन्य छात्र-छात्राओं से जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आश्रम शाला की छत की सीपेज को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए और एक सप्ताह के भीतर की गई कार्यवाही से अवगत कराने भी कहा गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने पेयजल, आवासीय व्यवस्था, शौचालय, लाइट-बिजली आदि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में छात्राओं के लिए किसी भी आवश्यक सुविधा, जरूरत में कोई कमी नहीं हो, वहीं अधोसंरचना विकास हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल प्राक्कलन प्रस्तुत कर कार्य शीघ्र कराए जाएं।
दिव्यांग बिटिया संध्या को दिलाया भरोसा…
कलेक्टर श्री लंगेह को जब कक्षा दसवीं की दिव्यांग छात्रा संध्या के बारे में जानकारी मिली कि उनके पैरों में कुछ समस्या है, तो उन्होंने तत्काल समाज कल्याण विभाग से चर्चा कर समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश मंडल संयोजक रूपेश बंजारे को दिया। और बिटिया सन्ध्या को भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।
कलेक्टर श्री लंगेह ने आश्रम हॉस्टल के स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि छात्राओं की सुरक्षा, भवन के अंदर प्रवेश तथा प्रवेश की लिए जो नियम बनाए गए हैं उसके संबंध में कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चियों के इस आश्रम हॉस्टल में कोई भी अनधिकृत प्रवेश किसी भी स्वरूप में ना हो, यह सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बालक छात्रावास, रामगढ़ का निरीक्षण किया। बच्चों से पढ़ाई, भोजन, विधुत, पेयजल, शौचालय, खेल सामग्री के बारे भी जानकारी ली। भवन के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर सड़क तक जो पुल की ऊंचाई असामान्य तौर पर है उसको लेवल करने हेतु तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से खेलकूद एवं उनके शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बच्चों से चर्चा के दौरान मौसमी बीमारियों से कैसे बचा जाए इस पर उन्होंने बच्चों को बताया। साथ ही उपस्थित आश्रम अधीक्षक एवं रामगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों को पूरी साफ सफाई एवं शुद्धता के साथ गर्म भोजन दिया जाये। और उन्हें मौसम से संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। साथ में प्रारंभिक मेडिकल किट सदैव तैयार रखें । हॉस्टल के भोजन कक्ष हेतु सुधार कार्य कराए जाने के संबंध में एस्टीमेट तैयार कर तत्काल उस पर कार्य कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया। उगांव ओर सिंघोर आश्रम- हॉस्टल निरीक्षण के दौरान पेयजल तथा सीपेज की समस्या को देखते हुए इन दोनों भवनों में पेयजल तथा सीपेज की समस्या को दूर करने के लिए एस्टीमेट तैयार कर 1 सप्ताह के अंदर स्वीकृति प्राप्त कर कार्य प्रारंभ कर दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से चर्चा कर अध्ययन अध्यापन की स्थिति एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जाना। शैक्षिक स्टॉफ की कमी को दुरुस्त करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए । उपस्थित सभी जिम्मेदार अधिकारी, मैदानी कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किया कि बच्चों के बेडरूम की समस्त खिड़कियों में मच्छरों एवं अन्य कीड़े-मकोड़े से बचाव हेतु तत्काल जाली लगवा दी जाए। परिसर में तत्काल फोरेट का छिड़काव कराया जाए जिससे मौसमी कीड़े और अन्य सरीसृप दूर रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने उज्ञांव राशन दुकान का भी अवलोकन किया। उपस्थित राशन ले रहे ग्रामीणों से राशन दुकान से मिलने वाली सामग्रियों के संबंध में चर्चा करते हुए पूछा कि सामग्रियां सही तोल और सही समय एवं सही मात्रा में मिलती हैं। इस पर ग्रामीणों ने सही सामग्री और सही समय पर सामग्रियों के मिलने की बात बताई। उपस्थित ग्राम सचिव कैलाश गुप्ता को खाद्यान्नों के सुरक्षित रखरखाव के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभाग के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राकेश कुमार साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एरोन बकला, मंडल संयोजक रुपेश बंजारे, स्वीप नोडल अधिकारी विकासखंड मारुति शर्मा, अधीक्षक प्राचार्य एवं संबंधित पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com