Top NewsUncategorizedछत्तीसगढ़हमर जिला

भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार के साथ की गाली–गलौज, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार… जमीन पंजीयन के लिए दबाव बनाने का आरोप, सत्ता आने पर देख लेने की दी धमकी…

भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार के साथ की गाली–गलौज, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार…

जमीन पंजीयन के लिए  दबाव बनाने का आरोप, सत्ता आने पर देख लेने की दी धमकी…

कमलेश शर्मा, संपादक

जनकपुर/ जनपद पंचायत भरतपुर के जनपद उपाध्यक्ष ने कार्यालय में घुसकर तहसीलदार के साथ गाली–गलौज की। तहसीलदार की शिकायत पर जनकपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी जनपद उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जनपद उपाध्यक्ष तहसीलदार पर जबरन जमीन बिक्री के पंजीयन कराने का दबाव बना रहा था। मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर एसडीएम कार्यालय में गत 01 जून को तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव कार्य कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा ने तहसीलदार से कहा कि तुम मेरा फोन नही उठाते हो और गाली-गलौज करते हुए सत्ता आने पर देख लेने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा अपना जमीन संबंधी काम दबाव पूर्वक कराना चाहता था। तहसीलदार ने बताया कि उसमें कुछ गलतियां है तो वह भडक़ गया और बोला कि मुझे नहीं जानते क्या? इसके बाद उसने कहा कि सत्ता आने दो तब बताऊंगा। इस मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने आरोपी जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आरोपी जनपद उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। एमसीबी जिले के जनकपुर के प्रभारी तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि मैं प्रभारी तहसीलदार भरतपुर के पद पर पदस्थ हूं। घटना दिनांक 1 जून की शाम न्यायालीन प्रकरण निपटाने के बाद एसडीएम कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर एवं कार्यालय स्टाफ के साथ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की हैसियत से निर्वाचन फॉर्म की समीक्षा कर रहा था। इसी दौरान अचानक आरोपी दुर्गाशंकर मिश्रा आवेश में कमरे के अन्दर बिना अनुमति घुस गया। फिर गाली-गलौज कर धमकी देते बोला कि तुम मेरा फोन नहीं उठाते हो। बड़े अधिकारी अपने को मानते हो। और आरोपी बोला, हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तब तुमको बताऊंगा तहसीलदार ने आगे बताया कि कार्यालय में धमकी देकर व जोर-जोर से चिल्लाकर गाली-गलौज कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा। तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन पंजीयन के संबंध में आरोपी को कहा कि उप पंजीयक के पदीय हैसियत से प्रारंभिक जांच में अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण दस्तावेज के आधार पर विक्रय पत्र का पंजीयन करने को बाध्य न करें। मौके पर एसडीएम ने समझाइश दी कि आप गाली-गलौज व गलत व्यवहार न करें। इसके बाद भी आरोपी ने तहसीलदार के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में आरोपी जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता के खिलाफ जनकपुर पुलिस ने भादवि की धारा 294, 353,189, 506, 186 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले में आरोपी जनपद उपाध्यक्ष का पक्ष नही मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button