Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा कोरिया  जिला प्रशासन, कलेक्टर विनय लंगेह ने ली बैठक… जिले में एवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 से 14 जून तक, मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन…

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा कोरिया  जिला प्रशासन, कलेक्टर विनय लंगेह ने ली बैठक…

जिले में एवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 से 14 जून तक, मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर (कोरिया)/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में 03 जून शनिवार को जिला कलेक्टरेट के सभाकक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच हेतु समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, सम्बन्धित अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छतीसगढ़ के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच जिले में 10 जून से 14 जून 2023 तक जिला कलेक्टरेट स्थित ईवीएम वेयरहाउस में किया जाना है। कार्यशाला में उन्होंने बताया कि ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा जांच किया जाएगा। जिले में एफएलसी हेतु कुल 308 कंट्रोल यूनिट, 453 बैलेट यूनिट और 415 वीवीपैट उपलब्ध हैं, उन्होंने इसके सम्बन्ध में तकनीकी प्रकियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी के साथ ही ईवीएम की हैंडलिंग और जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बताया। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को गम्भीरतापूर्वक सतर्कता के साथ कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण सुरक्षा के साथ किया जाना है, जिसकी वेबकास्टिंग की जावेगी एवं आयोग द्वारा सीधे निरीक्षण किया जाएगा।

मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगे। जिसके अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्ररित किया जाएगा तथा निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। माह जून 2023 में स्वीप गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमिक मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप संकल्प व रैली, 16 जून शाला प्रवेशोत्सव के दिन जिले के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में न्यू वोटरों को चिन्हांकित कर ईपिक के साथ तिलक लगाकर सम्मान किया जाएगा, वहीं 21 जून विश्व योग दिवस के दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में न्यू वोटर का चिन्हांकन कर ईपिक के साथ न्यू वोटर कार्यक्रम के तहत मतदान से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button