Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ही मुख्य लक्ष्य – डॉ आशुतोष… जिला पंचायत कोरिया में डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया…

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ही मुख्य लक्ष्य – डॉ आशुतोष…

जिला पंचायत कोरिया में डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुण्ठपुर/ कोरिया जिला पंचायत के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने गुरुवार को  जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होने अपर कलेक्टर अनिल सिदार से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी का औपचारिक प्रभार प्राप्त किया। जिला पंचायत की निवर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन का स्थानांतरण बलौदा बाजार भाटापारा हो गया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला पंचायत के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने जिला पंचायत कार्यालय का भ्रमण किया और सभी अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डा आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी निर्धारित कार्यक्षेत्र में अपना शत-प्रतिशत देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शिता के साथ बेहतर प्रयास करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने जिला पंचायत कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में जाकर कार्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया और जिला पंचायत में पदस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके शाखाओं में जाकर विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत में पदस्थ उपसंचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी सहित अन्य योजनाओं के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। विदित हो कि जिला पंचायत के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी कोरिया की पदस्थापना के पूर्व राजनांदगांव में आयुक्त नगर निगम के पद पर पदस्थ थे। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी वर्ष 2014 से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होकर साजा, बेमेतरा, कोटा आदि जगहों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। डा. आशुतोष कुशल प्रशासनिक अधिकारी के साथ बेहतरीन लेखक, कला प्रेमी  व क्रियेटिक डायरेक्टर भी हैं। साजा अनुभाग में पदस्थापना के दौरान वैश्विक महामारी कोविड 19  कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें एवेन्यू न्यू आस्ट्रेलिया व सिंगापुर द्वारा ह्यूमिनिटरीयन अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button