Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नवभारत के ब्यूरो चीफ़ उत्तम कश्यप को पितृ शोक, दिवंगत कृष्णा कश्यप को प्रेस क्लब ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि… जिले के पत्रकारगणो ने श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का रखा मौन रखकर उनके कार्यों को किया याद…

नवभारत के ब्यूरो चीफ़ उत्तम कश्यप को पितृ शोक, दिवंगत कृष्णा कश्यप को प्रेस क्लब ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…

जिले के पत्रकारगणो ने श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का रखा मौन रखकर उनके कार्यों को  किया याद…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर–कोरिया/ प्रेस क्लब कोरिया एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरिया द्वारा दिनांक 5 मई 2023 को शाम 6 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस में नवभारत दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार उत्तम कश्यप को पितृशोक होने पर दिवंगत स्वर्गीय कृष्णा कश्यप की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में जिले के वरिष्ठ पत्रकारगण प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गणों के द्वारा स्वर्गीय कृष्णा कश्यप के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने माल्यार्पण करते हुए कृष्णा कश्यप के शहर में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि– वे एक मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे जिनके पुलिस प्रशासनिक यातायात में दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । संपादक दुष्यंत कुमार ने कहा कि वे एक सच्चे सिपाही थे जिनका जीवन सादगी पूर्ण एवं अनुकरणीय रहा है।वहीं प्रेस क्लब के महासचिव एस.के.”रूप” ने कहा कि स्व कृष्णा कश्यप मृदुभाषी मिलनसार प्रवृत्ति के धनी व्यक्तित्व थे उनका जीवन दाग रहित और अनुकरणीय रहा वह घर परिवार और समाज को लेकर चलने वाले व्यक्ति थे जनहित में और ट्रेफिक पुलिस रहकर जिले और शहर के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर ने कहा कि श्री कश्यप मेरे अनन्य मित्र रहे। वह हमेशा याद रखे जाएंगे ।पेज 11 संपादक अनूप बड़ेरिया ने कहा कि स्व कृष्णा कश्यप सादगी की मूरत रहे जिन्होंने बैकुंठपुर में यातायात का सुधार किया। कोरिया संदेश अंबिकावाणी/ तरुण छत्तीसगढ़ के ब्यूरो प्रमुख कृष्ण विभूति तिवारी ने कहा कि वे एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी पुरुष थे जो सदा हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे। वहीं दबंग दुनिया अखबार के अजीत पाटकर ने कहा कि स्व.कृष्णा कश्यप जैसे नेक दिल इंसा हमेशा याद रखे जाएंगे।अमृत संदेश चैनल इण्डिया की पत्रकार कमरून निशा ने कृष्णा कश्यप के कार्यों को याद करते हुए कहा कि मैंने किशोर अवस्था से उन्हें देखा वो एक महान व्यक्तित्व थे। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, संपादक सम्यक क्रांति दुष्यंत कुमार, विनोद शर्मा, अनूप बड़ेरिया, महासचिव एस.के.”रुप”,वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर, अजीत पाटकर, यशवंत राजवाड़े, मनोज सिंह, दिनेश दिवेदी, कमालुद्दीन अंसारी कमरुन निशा, प्रदीप पाटकर एवं विजय सहित प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button