गैरेज में खड़ी बोलेरो में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग…
चरचा थाना के स्टाफ कालोनी का मामला, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर। बीती रात्रि चरचा कॉलरी के स्टाफ कॉलोनी में गैरेज के अंदर रखे वाहन में अज्ञात कारणों भीषण आग लग गयी। जिससे गैरेज में खड़ी बोलेरो वाहन जल कर राख हो गयी। सूचना पर अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। वाहन मालिक ने रंजिश वश वाहन में आग लगाने का आरोप लगाते हुए चरचा थाने में मामले की शिकायत की है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर चरचा पुलिस विवेचना में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 03 बजे चरचा थाना अंतर्गत सब एरिया आफिस के समीप स्टाफ़ कॉलोनी मैं एक गैरेज के अंदर रखे वाहन में आग लग गई। जिसकी खबर वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आसपास के लोगों को दी। जिससे वहां बड़ी संख्या में कालोनी निवासी एकत्रित हो गये। लेकिन गैरेज में ताला लगा होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। इसी बीच गैरेज में खड़ी बोलेरो गाड़ी के डीजल टैंक फटने व टायरों में आग लगने से तेज लपटे निकलने लगी। एवं आसपास के घर में आग लगने का खतरा बढ़ गया। जिसकी सूचना दमकल विभाग व चरचा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। जिससे भारी जानमाल की हानि होने से बचाया जा सका। इस आगजनी घटना में फायर स्टेशन प्रभारी बबलू प्रसाद, शिफ्ट प्रभारी भूपेश्वर साहू, फायरमेन उजित, दीपक सिंह , मनोज, विष्णु रजवाड़े , दीपक ठाकुर , राजू भगत, चालक राजाराम , शैलेंद्र सिंह की टीम ने आग को समय पर काबू किया।
वाहन मालिक ने चरचा थाने में दर्ज कराई शिकायत…
आगजनी के शिकार हुए बोलेरो वाहन के मालिक रवि ने घटना की नामजद शिकायत चरचा थाने में दर्ज कराई है। वाहन मालिक ने बताया कि पूर्व में स्थानीय कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था। सम्भवतः उन्हीं लोगों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। गैरेज में वाहन पिछले कई दिनों से खड़ी थी व वहां बिजली भी नही है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भी संभावना नही है। देर रात हुई इस घटना से चरचा पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लगातार नाइट गश्त का दावा करने वाली चरचा पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। फ़िलहाल वाहन मालिक की शिकायत पर चरचा पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। चरचा थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। संदेहियों से पूछताछ व विवेचना जारी है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com