FeaturesTop NewsTrendingकोरियाछत्तीसगढ़

हीरो मोटोकॉर्प की 110 सीसी स्टाइलिश स्कूटर जूम की हुई लांचिंग… नगरपालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे की उपस्थिति में आर के सेल्स व सर्विसेज में हुआ गरिमामय कार्यक्रम…

हीरो मोटोकॉर्प की 110 सीसी स्टाइलिश स्कूटर जूम की हुई लांचिंग…

नगरपालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे की उपस्थिति में आर के सेल्स व सर्विसेज में हुआ गरिमामय कार्यक्रम…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प  ने सोमवार को नया 110 सीसी स्कूटर हीरो जूम (xoom) लॉन्च कर दिया है।मंगलवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित आरके सेल्स एंड सर्विसेज में नगरपालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे के मुख्य आथित्य में हीरो जूम की लांचिंग की गई। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, ओंकार पांडेय, भानूपाल सहित संचालक सुधीर अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर की श्रेणी को फिर से परिभाषित कर रही है। और इसने स्कूटर सेगमेंट में तकनीक से लैस अपने सफर के नए चरण को पेश किया है। हीरो जूम की 110 सीसी सेगमेंट में एक नया रूप और डिजाइन पेश किया गया है। इंडस्ट्री में पहली बार नए फीचर के रूप में हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (एचआईसीएल) और सेगमेंट में पहली बार नए फीचर्स, बड़े और चौड़े टायर और 110 सीसी सेगमेंट में तेज रफ्तार के साथ यह स्कूटर अपने ओनर्स को बेमिसाल मोबिलिटी एक्सपीरियंस की गारंटी देता है। हीरो जूम कंपनी की बाकी सभी स्कूटर के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी दिखती है और इसमें खूबियां भी अच्छी है। ऐसे में हीरो जूम का मुकाबला टीवीएस, होंडा और सुजुकी समेत बाकी कंपनियों के पॉपुलर स्कूटर से मुकाबला होने वाला है। हीरो जूम को खास तौर पर यंगर जेनरेशन के लिए पेश किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्थानीय डीलर मेसर्स आर के हीरो के संचालक सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि रोजाना के सफर में रोमांच और उत्साह की तलाश करने वाले संभावित उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए, ज़ूम को बेहद खूबसूरती और सावधानी से डिजाइन और विकसित किया गया है। ज़ूम स्कूटर समकालीन डिजाइन के साथ जबर्दस्त रफ्तार, बेमिसाल चपलता और असाधारण परफॉर्मेंस उपभोक्ताओं को प्रदान करता है। हीरो ज़ूम की 110 सीसी श्रेणी में एक नया रूप और डिजाइन पेश किया गया है। इंडस्ट्री में पहली बार नए फीचर के रूप में हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (एचआईसीएल) और सेगमेंट में पहली बार नए फीचर्स, बड़े और चौड़े टायर और 110 सीसी सेगमेंट में तेज रफ्तार के साथ यह स्कूटर अपने ओनर्स को बेमिसाल गतिशालता के अनुभव की गारंटी देता है। स्कूटर के तीनों वैरिएंट्स में एलएक्स-शीट ड्रम की शुरुआती कीमत 72,499 रुपये रखी गई है। वीएक्स-कास्ट ड्रम 75,699 रुपये में उपलब्ध है। जेडएक्स-कास्ट ड्रम की कीमत 80,699 रुपये रखी गई है। हीरो ज़ूम पांच स्पोर्टी, आकर्षक और प्रभावशाली रंगों के विकल्पों के साथ उपलब्धे हैं। इसका शीट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू रंग में उपलब्ध है, कास्ट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक एंड पर्ल सिल्वर व्हाकइट रंग में मिलता है। कास्ट डिस्क वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एबैक्स ऑरेंज कलर स्कीम्स में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button