Top Newsकारोबारकोरियाराजनीति

आम बजट का भाजपाइयों ने किया स्वागत, कांग्रेसियों ने बताया निराशाजनक… भाजपा ने कहा ऐतिहासिक, कांग्रेस ने कहा महंगाई बढ़ाने वाला है आम बजट, आयी मिली जुली प्रतिक्रिया…

आम बजट का भाजपाइयों ने किया स्वागत, कांग्रेसियों ने बताया निराशाजनक…

भाजपा ने कहा ऐतिहासिक, कांग्रेस ने कहा महंगाई बढ़ाने वाला है आम बजट, आयी मिली जुली प्रतिक्रिया…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 का आम बजट पेश किया। बजट को लेकर कांग्रेस व भाजपा के अलावा अन्य लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। कांग्रेसियों ने बजट को निराशाजनक व भाजपाइयों देश को आगे बढ़ाने वाला बताया है। आम बजट में युवा वर्ग ने नौकरी, 5 जी सुविधा और मोबाइल चार्जर सस्ते के फैसले पर खुशी जताई, लेकिन वहीं व्यापारी वर्ग के हाथ निराशा लगी। वित्त मंत्री ने आम बजट से व्यापारी, शिक्षक और युवाओं को साधने की कोशिश की है। इस बार का पूरा बजट शिक्षा, डिजिटल करेंसी, एजुकेशनल चैनल आदि पर आधारित रहा। इस बजट पर लोगों की मिलीजुली प्रक्रिया है। कुछ लोग इस बजट को आम लोगों से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी जुमला बता रहे हैं। शिक्षकों को इस बजट से उम्मीद थी कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कुछ फैसले लिए जाएंगे, लेकिन बजट सुनने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी है। वहीं व्यापारी वर्ग में भी बजट को लेकर असंतोष है। उनका कहना है कि बजट में व्यापारियों के लिए कुछ नहीं था।

सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला बजट: पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े…

पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने केंद्र की मोदी सरकार के आम बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं, बुजुर्गों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, जनजातीय समाज सहित हर वर्ग की आम जनता का खास बजट है। यह बजट, बुलंद भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था का प्रतीक है। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि इस बजट ने छत्तीसगढ़ के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। मिलेट मिशन का हमारे जनजातीय समाज को विशेष लाभ मिलेगा। एकलव्य विद्यालयों में भर्तियां होंगी तो वहीं हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थानों को नवीन अवसर मिलेंगे। इस बजट में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास का खाका तैयार हो गया है।

बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाला बजट: कृष्णबिहारी भाजपा जिलाध्यक्ष…

भाजपा जिला अध्यक्ष कोरिया कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा कि समावेशी विकास पर आधारित यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का प्रतिफल है जो देश के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। यह बजट घरेलू मोर्चे पर जन आकांक्षाओं की पूर्ति, जन संतुष्टि, संतुलन के साथ ही विश्व में भारतीय अर्थ व्यवस्था का डंका बजाने वाला बजट है। गांव गरीब किसान और कृषि के उत्थान की ठोस बुनियाद वाला बजट देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने तत्पर है। यह रोजगार देने वाला बजट है। आम मध्यम वर्ग और आम जनता को राहत देने वाला बजट है। देश को नई ऊंचाई देने वाला बजट है।

विकास की दिशा में ले जाने वाला बजट: डॉ राकेश शर्मा….

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि इस बजट में युवाओं के रोजगार, स्टार्टअप, मध्यमवर्ग को टैक्स से बड़ी राहत, आम जनता के उपयोग में आने वाली कई चीजों में टैक्स की कमी करने से उन्हें भी राहत मिल रही है। यह बजट भारत को विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देश की श्रेणी की दिशा में बढ़ाने का बजट है। भारत को विश्व गुरु बनाने का बजट है।

महंगाई बढ़ाने वाला निराशाजनक बजट: विधायक गुलाब कमरो…

विधायक गुलाब कमरो ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2023 निराशाजनक है। युवा, बेरोजगार, मेहनतकश किसान,महिलाओं के लिए पेश किए गए बजट में कुछ भी नहीं है। छात्रों की फीस बढेगी, दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होगी, रेल किराया बढेगा, गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रतिदिन इजाफा होगा, डीजल – पेट्रोल- बिजली बिलों मे आए दिन बढोत्तरी होगा। आम जनजीवन को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए संघर्ष करना पडेगा।बेरोजगारी बढेगी।किसानों को नुकसान उठाना पडेगा। भारत में अब तक का सबसे दिशाहीन बजट पेश किया गया है इस बजट में पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखा गया है।

रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व विकास का कोई प्रावधान नहीं: विधायक डॉ विनय…

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तमाम जो बातें हुई है उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता कयास और अनुमान लगा रहे हैं कि इससे 25 साल बाद विकास होगा 50 साल में देश का निर्माण होगा। बजट में मुख्य रूप से चार बातें होती है जो बजट में होनी चाहिए। आज देश को सबसे बड़ी जरूरत है रोजगार, दूसरा स्वास्थ्य, तीसरा शिक्षा का और चौथा नंबर आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट। चारों ही चीजों का इस बजट में कोई भी प्रावधान नहीं है और कहा जा रहा है कि इस बजट से देश का विकास होगा ऐसी कोई दूरदर्शिता इस बजट में नजर नहीं आ रही है। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भाजपा के 9 सांसद होने के बाद भी बजट में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा आज देश में जिस तरह से जीएसटी रिफंड राज्यों को देने के लिए केंद्र के पास पैसा नहीं है, जितने भी प्रावधान किए गए है उसके लिए पैसा कहां से आएगा यह कहीं भी नजर नहीं आता। इस प्रकार से यह जो बजट है बहुत ही निराशाजनक बजट है।

मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट: चम्पादेवी पावले…

छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं मौजूदा प्रदेश महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा चम्पादेवी पावले ने देश के वितमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बुधवार को प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा इस बजट में सभी वर्ग समाहित है, हर किसी के लिए सौगात का समावेश किया गया है। जहां कृषि क्षेत्र को बल मिलेगा, तो छोटे उद्यमी भी अब अपने सपने को सच कर सकेंगे, युवा वर्ग को भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, करदाता भी राहत का सांस लेंगे, रोजमर्रा के सामान सस्ते होने से लोगों को सीधे लाभ मिल सकेगा। प्रदेश महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा श्रीमति पावले ने कहा कि इस बजट में महिलाओं के सम्मान में वृद्धि होगी, नव निहालों व किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की उपलब्धता से ज़िला स्तर पर बच्चे खूब पढ़ेंगे और खूब बढ़ेंगे । महिलाओं को सशक्त राष्ट्र का निर्माण के जिम्मा दी गई है इसका स्वरूप भी बजट में दिखाई देता है। ये बजट मध्यम वर्ग के हित में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button