जगमगायेगा वनांचल क्षेत्र, बिजली की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति: गुलाब कमरो…
भरतपुर ब्लॉक में 18 करोड़ की लागत से 132 केवी विद्युत लाईन की होगी स्थापना…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर/ भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती एवं बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं से लोगों को अब मुक्ति मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो की पहल पर भरतपुर विकासखंड मे 17 करोड़ 74 लाख 59 हजार की लागत से 132 केवी विद्युत लाईन की स्थापना होगी। विधायक श्री कमरो की इस पहल और सार्थक प्रयास से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। इस कार्य हेतु टेंडर निकाला गया था जो अब खुल चुका है साथ ही वर्क आर्डर का आदेश भी जारी हो गया है। अब जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने सुदूर वंनाचल क्षेत्र मे बहुप्रतीक्षित मांगो को पूरा करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का क्षेत्रवासियो की ओर से आभार व्यक्त करते हुये साधुवाद दिया है। श्री कमरो ने आगे कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग व जरूरत के अनुसार राज्य शासन के सहयोग से क्षेत्र में विकास व निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे कि उनकी समस्यायों का निदान हो सके।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com