Top Newsछत्तीसगढ़सरगुजा

कमिश्नर को अपने बीच पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे, उन्होंने पूछा आप कमिश्नर कैसे बने… सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने कन्या छात्रावास, स्वामी आत्मानंद स्कूल व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण…

कमिश्नर को अपने बीच पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे, उन्होंने पूछा आप कमिश्नर कैसे बने…

सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने कन्या छात्रावास, स्वामी आत्मानंद स्कूल व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण…

कमलेश शर्मा-संपादक

अम्बिकापुर। सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने शनिवार को सूरजपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कल्याणपुर में जलजीवन मिशन, चंदौरा में नरवा व लटोरी पहुंच मार्ग सहित शासकीय कन्या छात्र आश्रम एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रतापपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के बीच जाकर पढ़ाई एवं स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर हालचाल जाना। स्कूली बच्चे कमिश्नर को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए तथा बच्चो ने कमिश्नर कैसे बने पूछा?  सरगुजा कमिश्नर डॉ. अलंग ने कहा कि आप लोगों की तरह पढ़ाई कर कमिश्नर बना। उन्होंने बच्चों को निरंतर कड़ी मेहनत कर सफल होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

कमिश्नर कन्या आश्रम प्रतापपुर परीक्षण के दौरान पुस्तकालय, किचन कक्ष, स्टोर रूम, क्लास रूम, शिक्षकों एवं छात्रों के संख्या की जानकारी ली तथा सुरक्षा के लिए नियमित महिला सैनिक तैनात रखने के निर्देश दिया। छात्रावास अधीक्षक को आश्रम में ही रहने निर्देशित किया है। उन्होंने स्कूल के समस्याओं से अवगत हुए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहायक आयुक्त आदिवासी का सूरजपुर को निर्देशित किया। कमिश्नर डॉ अलंग ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रतापपुर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने केमिस्ट्री, बायोलॉजी प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से चर्चा कर पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा सभी प्रकार के छात्रों का पढ़ाई के स्तर को अवलोकन कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, उपायुक्त महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

चंदौरा में गोड कटवा नरवा का किया निरीक्षण…सरगुजा संभागायुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग ने प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंदौरा में स्थित गोडकटवा नरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परकुलेशन टैंक, स्ट्रगल कंटूर ट्रेंच, गली प्लग, एडेन डैम, ब्रशउद, डबरी मेड़बंदी और स्टॉप डेम के संबंध में जानकारी ली। रेवेन्यू मैप से नरवा से लाभान्वित होने वाले पांच गांव की जानकारी मनरेगा एपीओ के द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शेष कार्य हैं उन्हें पूर्ण कर स्थानीय किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

कल्याणपुर में जलजीवन मिशन के कार्यों का किया अवलोकन…डॉ संजय अलंग ने सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम कल्याणपुर में चल रहे जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे हर घर जल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी टंकी एवं योजना अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन एवं घरेलू कनेक्शन के कार्यों का अवलोकन किया। कमिश्नर ने गुणवत्ता युक्त कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सड़क का किया निरीक्षण, समयावधि में गुणवत्ता युक्त कार्य के निर्देश…

कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग ने भ्रमण के दौरान जिला सूरजपुर के सिलफिली कॉलेज से हीराडबरी होते हुए लटोरी पहुंच मार्ग तक का सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसकी लंबाई 6 किलोमीटर है। जो 818.47 लाख लागत रुपए से बन रही है। सड़क बनने से आसपास के रहवासियों के आवागमन में सुविधा होगी। कमिश्नर ने समय अवधि में गुणवत्ता युक्त कार्य कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button