Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म मामले में सात गिरफ्तार… नाबालिग हरियाणा से बरामद, पटना पुलिस की कार्यवाही…

नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म मामले में सात गिरफ्तार…

नाबालिग हरियाणा से बरामद, पटना पुलिस की कार्यवाही…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। कोरिया जिले की पटना पुलिस ने हरियाणा से एक नाबालिग अपहृत को बरामद किया। पुलिस ने प्रकरण में दो महिला  कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग को परिजन के सुपुर्दगी में सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना पटना के अप0क्र0 471/2022 धारा 363 भा0द0वि0 के विवेचना के दौरान अपहृत बालिका का पता तलाश राज्य स्तर पर चलाये जा रहे मिशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत् जिला स्तर पर टीम गठित कर हरियाणा के सोनीपत से अपहृत बालिका को दस्तयाब/बरामद किया गया। तथा पीड़िता के बयान के आधार पर तथा पीड़िता के बताये अनुसार कि घटना दिनांक को पीड़िता को अपहरण करके दुसरे राज्य में बेच देना तथा बंधक बनाकर रखना बताने पर प्रकरण में धारा 366(क), 368, 370(4), 376(2)(ढ), 506 भा0द0वि0 एवं 4, 6, 17 पाक्सो एक्ट धारा जोड़ते हुए प्रकरण में अग्रीम विवेचना करते हुए अपहरण करने वाले एवं अपहृता को बेचने के आरोपीगण पवन कुमार पिता नफे सिंह जाति हरिजन उम्र 35 वर्ष निवासी छिछराना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा,  खिलेश्वर उर्फ जीतू राजवाड़े पिता रामरतन राजवाड़े उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरा थाना पटना जिला कोरिया छ0ग0, संजय कुर्रे पिता धरमूराम जाति हरिजन उम्र 32 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर छ0ग0,   मनोज उर्फ संजू राम कूर्रे पिता शिवनाथ कूर्रे उम्र 40 वर्ष निवासी बाबूपारा सिरमिना थाना पसान जिला कोरबा छ0ग0,  संजू उर्फ सुषमा पिता रामाशंकर सोनवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सरनापारा थाना पटना जिला कोरिया छ0ग0, मंजू उर्फ गीता पिता रामाशंकर सोनवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सरनापारा थाना पटना जिला कोरिया छ0ग0,  महेन्द्र उर्फ मोनू पिता श्यामरतन जाति गोंड़ उम्र 25 वर्ष निवासी सिरमिना थाना पसान जिला कोरबा छ0ग0 को दिनांक 20.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपीगण को  एडीजे कोर्ट बैकुण्ठपुर में पेश किया गया। जहां आरोपीगण को जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह, सउनि महेश कुशवाहा, सउनि लवांग सिंह, प्र0आर0 नवीन दत्त तिवारी, प्र0आर0 सतेन्द्र तिवारी, आरक्षक प्रमित सिंह, सम्मेलाल कोसले, रामायण श्याम, अर्जुन पुलस्त, सुरेन्द्र भगत इत्यादि थाना स्टाफ सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button