छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का घुघरा में विधायक गुलाब कमरो ने किया शुभारंभ…
वर्चुअल उद्बोधन में सीएम भूपेश बघेल ने की 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर/ राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज 27 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने विकास खण्ड सोनहत के घुघरा ग्राम में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। विधायक गुलाब कमरो व अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। ततपश्चात राजकीय गीत का गायन व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वर्चुअल प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम घुघरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य (लागत 5 लाख) तथा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के लिए विभिन्न लघु उद्योगों के लिए (लागत 2करोड़ ) का भूमि पूजन किया। घुघरा गौठान में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के बीज वितरण, मछली जाल, चेक का वितरण हितग्राहियों को किया गया। इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। गत चार वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुंखी विकास हुआ है। छत्तीसगढ़ विकास के नए सोपानों की ओर बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार विकास व निर्माण कार्य लगातार हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शासन की प्रमुख योजनाओं धान खरीदी, ब्याज मुक्त ऋण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी दी। कलेक्टर विनय लंगेह ने बताया कि राज्य शासन की सभी योजनाओं का प्रदेश व कोरिया जिले में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। जिसका लाभ स्थानीय व ग्रामीणों को मिल रहा है जिससे उनका आर्थिक विकास भी हो रहा है। वहीं अपने वर्चुअल उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री बघेल ने ‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए, तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com