बेलबहरा के समीप अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल…
दुर्घटना के बाद कार में लगी आग, पटना के दो युवकों ने घायलों को कार से निकाला…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर/ बीती रात्रि एनएच 43 में बेलबहरा के पास जंगल में देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद कार में आग लग गई। वहीं चालक की मौक़े पर ही मौत हो गई। कार 6 लोग सवार थे। जोकि गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम महगवां निवासी 6 लोग कार से सोमवार की देर रात कोतमा जा रहे थे। इसी दौरान बैकुंठपुर मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर लगभग 11.30 बजे बेलबहरा के समीप कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और कार में भीषण आग लग गई। दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे पटना निवासी दो युवक अरविंद सिंह व अखिलेश गुप्ता ने जान जोखिम में डालकर छह लोगों को जलती कार से बाहर निकाला। जिसमें से कार चालक की मौक़े पर ही मौत हो गई। उस वक़्त मोहम्मद ख़्वाजा अशोक, संदीप, पप्पू, मुश्ताक व हरि महंत के नाम से शिनाख्त हो पाई थी। सभी लोगों को कार से निकालने के बाद दोनों युवकों ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी व सोसल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। इस दौरान पूरी कार जल कर ख़ाक हो गयी। घटना के काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची। तथा घायलों को मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गयी। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफ़र किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com