मवेशी चराने जंगल गयी महिला को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार…
वन विभाग व पुलिस टीम मौक़े पर, कुँवारपुर के गधौरा जंगल की घटना…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)/ एमसीबी ज़िले के जनकपुर वनांचल क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ रविवार की देर शाम जंगली तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है। इस घटना में महिला की मौत हो चुकी है। शिकार के बाद से तेंदुआ महिला के शव पास बैठा रहा। महिला जंगल मे मवेशियों को चराने गयी हुई थी। सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस टीम की मौक़े पर पहुंच गई है। घटना वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के कुवांरपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम तितौली स्थित गधौरा के जंगल की बतायी जा रही है। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय विधायक गुलाब कमरो नज़रें जमाये हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग 06 बजे जंगली तेंदुए ने वन परिक्षेत्र कुंवारपुर परिसर पोड़ी के कक्ष क्रमांक पी 1166 में ग्राम गोधौरा पटेल पारा निवासी एक महिला फुलझरिया पति बब्बू गोड़ उम्र लगभग 80 वर्ष को हमला कर मार दिया है। घटना के बाद मृतिका के परिजन के साथ वन विभाग व पुलिस की टीम मौके में मौजूद हैं।
विधायक गुलाब कमरो ने पुलिस व वन अमले को दिया निर्देश…
जनकपर क्षेत्र के जंगलों से लगे गोधौरा ग्राम पँचायत क्षेत्र में तेंदुए द्वारा महिला को शिकार बनाये जाने की खबर मिलने पर सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने वन विभाग को पुलिस प्रशासन के साथ तत्काल मौके पर पहुचने के निर्देश दिया। विधायक गुलाब कमरो तेंदुए के हमले से महिला की हुई मौत पर दुःख जताया है। उन्होंने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंच कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, व वन विभाग के कर्मचारियों से मामले की पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने तत्काल मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा एवं सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। विधायक गुलाब कमरो ने रात्रि में वन अमले को मौके पर निगरानी करने एवं ग्राम स्तर पर रात्रि भर गश्त करने का निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्र से लगे रहवासियो से सावधान रहने और घर से बाहर न निकलने की अपील उन्होंने ने की है। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से तेंदुए के आने की आशंका जताई जा रही है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com