Top Newsछत्तीसगढ़

आल्टो कार से एक लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, वाहन चालक फरार… फरार आरोपी की पतासाजी जारी, थाना झगराखांड पुलिस की कार्यवाही…

आल्टो कार से एक लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, वाहन चालक फरार…

फरार आरोपी की पतासाजी जारी, थाना झगराखांड पुलिस की कार्यवाही…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले की झगराखांड पुलिस ने आल्टो कार में एक लाख का अंग्रेजी शराब जप्त की है। कार छोड़कर फरार होने वाले आरोपी की पतासाजी जारी है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा जिले में निजात अभियान के तहत अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा अवैध कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 18.08.2022 को अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर मुखबीर के सूचना पर राजनगर म०प्र० की ओर से सफेद रंग के आल्टो वाहन क्रमांक एम०पी० 17 सीवी 2161 में काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु राजनगर म०प्र० से बीसीम कॉलरी खोगापानी होते हुए नई लेदरी पाराडोल मेन रोड से पराडोल की ओर जाने की सूचना पर गवाहानों हमराह स्टाफ के मौके पर रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया। जो नई लदेरी चौक में मौहाडा दफाई लेदरी की ओर से मुखबीर द्वारा बताया गया। सफेद रंग के आल्टो वाहन कमांक एम०पी० 17 सीबी 2161 आता हुआ दिखाई दिया। जिसे समक्ष गवाहान स्टाफ के रोका गया। जो आल्टो वाहन चालक द्वारा आल्टो वाहन का गति कुछ धीमा किया गया, उसके बाद जैसे ही वाहन के करीब आये तो आल्टो वाहन चालक द्वारा वाहन को काफी तेज गति से चलाते हुए पाराडोल की ओर भागने लगा, जिसे हमराह स्टाफ के दौडाया गया। जो आल्टो वाहन क्रमांक एम०पी० 17 सीवी 2161 का चालक आल्टो वाहन को नई लेदरी हाट बाजार मेन रोड में छोडकर भाग गया। उक्त वाहन को गवाहों के समक्ष चेक कर तलाशी लिया गया जो वाहन में कुल 09 कार्टून में (01) अंग्रेजी शराब मेक डावल कंपनी का 02 पेटी जिसमें 01 पेटी में 12 बोतल, कुल 24 बोतल (02) अंग्रेजी शराब मेक डावल का 04 पेटी शराब जिसके 01 पेटी में 48 पाव शराब, कुल 192 पाव अंग्रेजी शराब (03) अंग्रेजी शराब आरएस का 03 पेटी शराब जिसके 01 पेटी में 48 पाव अंग्रेजी शराब, कुल 144 पाव अंग्रेजी शराब, कुल जुमला अवैध अंग्रेजी शराब की मात्रा 78.480 लीटर, जुमला कीमती 1,03,488 / रुपये एवं घटना में प्रयुक्त की गई पुरानी आल्टो वाहन कमांक एम0पी0 17 सीवी 2161 कीमती 2,00000/ रुपये को मौके पर गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। बाद उपस्थित गवाहों के समक्ष अवैध अंग्रेजी शराब सील बंद कर तथा आल्टो कार को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आल्टो वाहन क्रमांक एम०पी० 17 सीबी 2161 के चालक द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार घृतलहरे, थाना प्रभारी झगराखांड एवं सउनि रघुनाथ सिंह मरावी, आरक्षक 421 समीर राय, अरक्षक 212 नीरज पढियार, आरक्षक 422 दीप नारायण तिवारी, आरक्षक 338 निर्भय नारायण सिंह, आरक्षक 489 अमित सिंह, आरक्षक 64 प्रेमलाल साहू सैनिक 197 रोहित सिंह, सैनिक 316 उमाशंकर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button