मुख्यमंत्री के मनेंद्रगढ़ प्रवास की तैयारियों का जायज़ा लिया सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने…
हेलिपैड, सभास्थल व कार्यालयों के किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन जिला MCB का शुभारंभ करने सितम्बर माह में मनेन्द्रगढ़ प्रवास पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य में MCB जिले के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को हेलीपेड, कलेक्टर व एसपी कार्यालय एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अमृत सदन में बैठक कर विधायक ने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पर ओएसडी (प्रशासन) पीएस ध्रुव, ओएसडी (पुलिस) टीआर कोशिमा, एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, भरतपुर एसडीएम मदनलाल चोपड़ा, तहसीलदार श्रीकांत पांडेय, एसडीओपी राकेश कुर्रे, मनेन्द्रगढ़ नगर निरीक्षक सचिन सिंह, झगड़ाखांड नगर निरीक्षक राजकुमार लहरे, सीईओ मनेन्द्रगढ़ आरडी साहू सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (MCB) का शुभारंभ करने मनेन्द्रगढ़ आगमन की भव्य तैयारी हेतु जनपद सभा कक्ष (अमृत सदन) में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने कार्ययोजना तहत अधिकारियों, सरपंच, सचिव, जन प्रतिनिधियो सहित समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से ओएसडी पीएस ध्रुव, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, सीईओ मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, बीएमओ मनेंद्रगढ़, एसडीओ वन, रेंजर्स, राजस्व अमला,जनपद पंचायत, कृषि विभाग, महिला बाल विकास, नगरीय निकाय नई लेदरी, खोंगापानी अधिकारी व जन प्रतिनिधिय मौजूद रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com