आज़ादी की लहरों के बीच झुमका बोट क्लब में शान से लहराया तिरंगा…
जिला प्रशासन की अभिनव पहल, अद्भुत नज़ारा देखने उमड़े लोग…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर “हमर तिरंगा” अभियान के तहत रामानुज प्रताप सागर (झुमका बोट क्लब) में आजादी की लहरों के बीच तिरंगा फहराया गया। इस अदभुत नज़ारे को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सागरपुर स्थित झुमका बोट क्लब में में पहली बार यह नज़ारा देखने को मिला जहाँ पानी के बीचों-बीच तिरंगा लहराया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास से झुमका बांध में बोट के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान देशप्रेम की भावना से भरे नारे गूंजते रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा झुमका बांध को धीरे-धीरे पर्यटन स्थल के रूप में आकर्षक तरीके से डेव्हलप किया जा रहा है। यहां बोट क्लब में बोटिंग भी चालू की गई है। यहां फिश एक्वेरियम व गार्डन भी है। साथ ही झुमका आइसलैंड को भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है। जिससे झुमका बांघ में केवल कोरिया ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं व यह एक नायाब पर्यटन स्थल का रूप ले चुका है। इसे सजाने संवारने में जिला पंचायत के सीईओ कुणाल दुदावत की विशेष भूमिका हैं व उनकी मॉनिटरिंग में डेव्हलपमेंट वर्क लगातार जारी हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com