देश की आजादी में कांग्रेस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: गुलाब कमरो…
700 मीटर विशाल राष्ट्रीय ध्वज के साथ कांग्रेस ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आजादी की गौरव यात्रा पूरे जिले में खुशी व उत्साह पूर्वक निकाली जा रही है जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़की से केल्हारी तक निकाली गई। 700 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में लिए बड़ी संख्या में लोग देशभक्ति के जज्बे के साथ यात्रा में शामिल हुए। आजादी के 75वें वर्ष हीरक महोत्सव के अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने डोड़की स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आजादी की गौरव यात्रा विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का शुभारंभ किया। विधायक ने रास्ते में मिलने वाले सभी बुजुर्गों का फूलमाला पहना कर एवं उन्हें तिरंगा भेंटकर उनका सम्मान किया। वहीं पदयात्रा में जगह-जगह विधायक व यात्रा में शामिल कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी और देश की आजादी में कांग्रेस की भूमिका विस्तार से बताई। विधायक ने कहा कि देश व कांग्रेस पार्टी के इतिहास को भाजपा दबाने का प्रयास कर रही है। काग्रेस पार्टी गौरव पदयात्रा के माध्यम से नवयुवकों को यह बता रही है कि देश की आजादी में किसकी भूमिका रही है। वहीं भाजपा देश के लोगों को गुमराह करने में जुटी है। गौरव यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोनहत, भरतपुर, कोटाडोल, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com