Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

हसदेव नर्सरी में चंदन के 9 पेड़ो की कटाई, एक धराया… ढाई क्विंटल चन्दन लकड़ी जप्त, 4 फरार तलाश जारी…

हसदेव नर्सरी में चंदन के 9 पेड़ो की कटाई, एक धराया…
ढाई क्विंटल चन्दन लकड़ी जप्त, 4 फरार तलाश जारी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर। बिहारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत हसदेव नर्सरी में चंदन के 9 पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। विभागीय सतर्कता से एक आरोपी पकड़ा गया, चार अन्य फरार होने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार चंदन तस्कर रात को हसदेव नर्सरी के फेंसिंग में लगी जाली को काटकर अंदर घुसे थे। जैसे ही इस बात की जानकारी वन अमले को मिली उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वनमण्डलाधिकारी मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाकर जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सुबह लगभग 8 बजे वन अमले को देखकर चंदन तस्कर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की गई और एक आरोपी को पकड़ लिया गया। वही मौके का फायदा उठाकर चार चंदन तस्कर लकड़ी छोड़ कर भागने में सफल हो गये। पकड़े गये आरोपी का नाम बालकृष्ण पवार आ. कालेदास उम्र 34 वर्ष जाति बेहेलिया निवासी सिरपुरा जिला- डिंडौरी (म.प्र.) है। परिक्षेत्र अधिकारी शँखमुनि पांडेय ने बताया की आरोपियों द्वारा अवैध रूप से चन्दन के 9 नग वृक्ष हसदेव के कक्ष क्र. 768 में काटे गये है। जिसमें 2.50 क्विंटल चन्दन के लकड़ी की जप्ती की गई है। अवैध चन्दन की कटाई का कार्य करने वाला आरोपी पूर्व से आदतन अपराधी है। आरोपी के बयान के बाद उसके अन्य साथियों की वन विभाग द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करके उसे  न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button