SportsTop Newsकोरियाखेल-जगतछत्तीसगढ़

कोरिया वैली कप रात्रिकालीन फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का रामानुज स्टेडियम में भव्य शुभारंभ… उद्घाटन मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार इलेवन को हराया, कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने चौका मारकर दिलाई जीत…

कोरिया वैली कप रात्रिकालीन फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का रामानुज स्टेडियम में भव्य शुभारंभ…

उद्घाटन मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार इलेवन को हराया, कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने चौका मारकर दिलाई जीत…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ कोरिया सर्व विकास समिति द्वारा जिला मुख्यालय स्थित रामानुज स्टेडियम में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. तीरथ गुप्ता की  स्मृति में आयोजित कोरिया वैली कप 2022 रात्रिकालीन फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार की शाम गरिमामय तरीक़े से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का  पहला व सद्भावना मैच जिला प्रशासन इलेवन व पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें प्रशासन इलेवन की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव उपस्थित रहीं। मंच में विशिष्ट अतिथि के रूप में  कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, नपाध्यक्ष बैकुंठपुर नविता शिवहरे, नपाध्यक्ष शिवपुर-चरचा लालमुनि यादव, श्रीमती नूरजहाँ, पार्षद भानू पाल, अन्नपूर्णा सिंह व प्रतियोगिता के सरंक्षक देवेंद्र तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंचस्थ अतिथियों के स्वागत के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।स्व. तीरथ गुप्ता स्मृति कोरिया वेली कप 2022 का पहला मैच  जिला प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया। आमंत्रित अतिथियों के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस किया गया। जिसमें पत्रकार इलेवन के कप्तान कमलेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार इलेवन ने  निर्धारित 10 ओवर मे 82 रन बनाए। जिसमें अनूप बड़ेरिया ने शानदार 26 बाल में 36 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की कप्तानी में उतरी जिला प्रशासन इलेवन ने 8.3 ओवर मे कप्तान कुलदीप शर्मा के चौके की बदौलत शानदार जीत अर्जित की। संतोष ओहदार 6 गगनचुंबी सिक्सर लगाकर मेन ऑफ दा मैच रहे। मैच के बाद पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश जायसवाल व महेश मिश्रा ने किया। इस दौरान कोरिया सर्व विकास समिति के पंकज गुप्ता, विवेक गुप्ता सहित अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button