HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया जिले को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 5 नयी एम्बुलेंस… कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ने संसदीय क्षेत्र में दिए 15 एम्बुलेंस, कोरबा जिले को 7 कोरिया को 5 व जीपीएम में 3 वाहन…

कोरिया जिले को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 5 नयी एम्बुलेंस…
कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ने संसदीय क्षेत्र में दिए 15 एम्बुलेंस, कोरबा जिले को 7 कोरिया को 5 व जीपीएम में 3 वाहन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ अपने संसदीय क्षेत्र कोरबा में  स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने सांसद मद से कुल 15 एम्बुलेंस की सौगात दी है।  सांसद निधि से कोरबा जिले के विकासखंड कोरबा, कटघोरा, पाली व पोड़ी-उपरोड़ा चिकित्साधिकारी कार्यालय में उपयोग हेतु सुसज्जित एम्बुलेंस प्रदाय किया गया है। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, खरवानी एवं पसान को भी एक-एक एम्बुलेंस दी गई है।
इसी तरह कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़, सोनहत व भरतपुर तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विकासखंड मरवाही, पेण्ड्रा एवं गौरेला के शासकीय चिकित्सालयों में कुल 3 एम्बुलेंस सांसद निधि से प्रदाय किए गए हैं। इन एम्बुलेंस वाहनों को स्पीकर डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने कोरबा जिले में कुल 7, कोरिया जिले में 5 तथा जीपीएम जिले में 3 एम्बुलेंस को लोकार्पित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शासकीय अस्पतालों में एम्बुलेंस वाहनों की मांग से उन्हें अवगत कराया गया था तथा इनकी आवश्यकता को देखते हुए तत्काल जिला कलेक्टरों से स्वीकृत कराया जा कर जनसेवा में समर्पित किया गया है। कोरबा संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले की 15 एम्बुलेंस जल्द ही स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रारम्भ होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button