शहर में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान मेरी पहली प्राथमिकता:-आशीष यादव…
बैकुंठपुर नपा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आशीष यादव ने ली पद की शपथ…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष आशीष यादव राजू ने गत दिनों ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बैकुंठपुर नगर पालिका में अध्यक्ष आशीष यादव को सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान की उपस्थिति में एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने शपथ दिलाई इस दौरान कांग्रेस के पार्षद साधना जायसवाल, सुनील गुप्ता, मनीष सिंह ठाकुर, अन्नपूर्णा सिंह, अंकित गुप्ता ललिता सिंह संजय जयसवाल, धीरज शिवहरे,अभिनेंद्र सिंह, बॉबी ने भी शपथ ली।
विदित हो कि आशीष यादव ने उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा दिग्गज नेता व मण्डल अध्यक्ष भानु पाल को शिकस्त दी थी। जबकि अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में आया था। आशीष यादव अपने सेवाभाव व जनहितैषी कार्यों की वजह से आमजनता में खासे लोकप्रिय हैं। उन्होंने वार्ड पार्षद के चुनाव में भी भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे को हराया था। शपथ लेने के बाद कांग्रेस के लगातार दूसरी बार पार्षद बने नगरपालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने सभी का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शहर में एक सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान उपलब्ध कराने की होगी। इस दौरान चुनाव प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह, बृजवासी तिवारी, बिहारी लाल राजवाड़े, कमला कांत साहू, रामकृष्ण साहू सहित अनेक दिग्गज कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com