समय सीमा में कार्य हों, लापरवाही बर्दाश्त नहीं:- लालमुनि यादव…
नपा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक, चलेगा सफ़ाई महाअभियान…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लालमुनि यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद विधिवत अपना कामकाज प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को उन्होंने नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा में नपा प्रशासन व पार्षदों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने नगर पालिका के कामकाज की समीक्षा की तथा बैठक में निकाय क्षेत्र की जनता के हितों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शर्मा व निकाय के वार्ड पार्षद उपस्थित थे। नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने कहा कि निकाय के सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे। किसी भी प्रकार कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण मिलने में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसलिए समय सीमा निश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए निकाय क्षेत्र में महा अभियान चलाया जाएगा। कार्यालय में आम जनता से अच्छा व्यवहार हो निकाय के कर्मचारी इसका विशेष ध्यान दें।
उल्लेखनीय है कि शपथ लेने के पूर्व निकाय चुनाव संपन्न होते ही उनके द्वारा लगातार वाडो का भ्रमण कर साफ सफाई व अन्य कार्यों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने बताया कि शहर की साफ सफाई, विकास व निर्माण कार्यों के साथ ही आम जनता की जो भी समस्या है उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सुभाष नगर चौक एवं बस स्टैंड का भव्य निर्माण किया जाएगा।चर्चा के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी खेल संबंधी समस्याओं के बारे में मुझे अवगत कराया है। खिलाड़ियों की समस्याएं का तत्काल निदान होगा। खेलों के बेहतर विकास हेतु हरसंभव सहयोग पालिका प्रशासन देने हेतु प्रतिबद्ध है। रेलवे ग्राउंड की साफ सफाई के साथ हाई जंप, लांग जंप व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। हम सभी वार्ड पार्षद व कांग्रेसन विकास कार्य करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com