कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

10 किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में… वाहन व मोबाइल के साथ असलहा जप्त, चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही…

10 किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
वाहन व मोबाइल के साथ असलहा जप्त, चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी/ पुलिस अधीक्षक कोरिया  चन्द्रमोहन सिंह द्वारा अवैध नशे गांजा पर प्रभावी कार्यवाही करने बावत निर्देशित किया गया है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ0 पंकज शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध गांजा के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।  गत दिनों मुखबीर से सूचना मिली कि विकास मरावी निवासी कपूर सिंह दफाई छोटी बाजार का अपने मोटर सायकल से बैग में भरकर अवैध गांजा कहीं से लाया है। तथा ग्राहक की तलाश में कुरासिया पुराना बस स्टाप के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल एक विशेष टीम बनाकर प्रायवेट वाहन से मौके पर जाकर पता साजी किये जाने पर कुरासिया बस स्टाप के पास मोटर सायकल हीरो कमांक सी.जी.10 ई.एच.-0115 में विकास मरावी एक बड़ा बैग रखे दिखा। घेरा बंदी करने पर उसे पुलिस का आभाष हो जाने से मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने लगा। जिसे पीछा कर कुछ दूर आगे पकड़ लिया गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर कुल 6 बड़े साईज के पैकेटो में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा कुल 6 किलो 900 ग्राम रखा होना पाया गया। आरोपी विकास मरावी पिता देवीचरण मरावी उम्र 26 वर्ष सा0 कपूर सिंह दफाई छोटी बाजार चिरमिरी से गांजा कीमती 70000 रूपये का व उसकी मोटर सायकल व मोबाईल सेट जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से गांजा के बारे में पूछताछ करने  पर उसने बताया कि कन्हैया सिंह निवासी महाराजपुर का है उससे लेकर बिक्री करने चिरमिरी तरफ आया था। तथा कन्हैया सिंह के अल्टो कार में और गांजा छिपाकर रखा हुआ है। जिस पर तत्काल कन्हैया सिंह के कार को चेक करने हेतु थाना प्रभारी चिरमिरी अश्विनी सिंह द्वारा सूचना पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी नागपुर को दी गई। आरोपी विकास से प्राप्त जानकारी की सूचना पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी नागपुर को दिये जाने पर पुलिस द्वारा कन्हैया सिंह निवासी महाराजपुर की कार की रात्रि में ही चेकिंग की गई। कन्हैया सिंह की अल्टो कार क्रमांक सी.जी.16 सी.के-2582 में छिपाकर रखा कुल 03 किलो गांजा कीमती 30 हजार रूप्ये का व एक देशी रिवाल्वर भी बरामद किया गया।  आरोपी कन्हैया सिंह के विरूद्ध थाना पोड़ी में अपराध क्रमांक 152/20 धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट ,25, 27 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
अवैध शराब के विरूद्व भी अभियान के तहत स्टाफ को लगाया गया है कि मुखबीर की सूचना पर डोमनहील में मोटर सायकल बजाज क्रमांक सी.जी.16 सी.-0885 में अवैध रूप से परिवहन कर बिकी हेतु ले जाया जा रहा महुआ शराब कुल 10 लीटर कीमती 3000 रूपये का आरोपी विनय पनिका पिता देवराम पनिका उम्र 25 वर्ष सा0 आमानाला हल्दीबाड़ी से बरामद होने पर शराब व मोटर सायकल जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरपतार कर न्यायिक रिमांण्ड पर न्यायालय भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरी, सुनील सिंह, आरक्षक अशोक मलिक, मानू सिंह, यशवंत सिंह, दिनेश उइके, कमलेश सोनवानी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button