कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने दी क्षेत्र को 1 करोड़ के स्ट्रीट लाइट की सौगात… शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण अंचलों में जगमायेगी रोड लाइट…

विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने दी क्षेत्र को 1 करोड़ के स्ट्रीट लाइट की सौगात…
शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण अंचलों में जगमायेगी रोड लाइट…
मनेंद्रगढ़ एमएलए की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ की मिली स्वीकृति…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी/ विधायक मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर जिला खनिज न्यास संस्थान कोरिया से ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास के तहत विधानसभा क्षेत्र के 19 ग्राम पंचायतों में एलईडी स्ट्रीट लाईट स्थापना हेतु 1 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग स्ट्रीट लाइट स्थापना से ग्रामीण अंचलों में निवासरत ग्रामीणों को अब अंधेरे से राहत मिलने जा रही है ।  जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम  – रतनपुर के लिए- लागत 06 लाख ग्राम पंचायत – धनपुर- लागत 4 लाख , ग्राम पंचायत- पेण्ड्री – लागत 06 लाख ग्राम पंचायत- खड़गवां – लागत 6 लाख, ग्राम पंचायत – बोड़ेमुडा़ – लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत-कोड़ीमार – लागत 04 लाख, ग्राम पंचायत-सिंघत – लागत 04 लाख, ग्राम पंचायत-सैंदा – लागत 06 लाख, ग्राम पंचायत – पैनारी – लागत 06 लाख, ग्राम पंचायत- दुग्गी – लागत 04 लाख, ग्राम पंचायत – बरदर – लागत 06 लाख, ग्राम पंचायत- कोड़ा – लागत 4 लाख, ग्राम पंचायत – बेलकामार – लागत 6 लाख,ग्राम पंचायत –  उधनापुर – लागत 06 लाख, ग्राम पंचायत- पाराडोल -लागत 06 लाख,ग्राम पंचायत-गिद्धमुड़ी- लागत 06 लाख, ग्राम पंचायत- ठग्गांव – लागत 05 लाख, ग्राम पंचायत- कदरेवा- लागत 05 लाख, ग्राम पंचायत- बंजी – लागत 04 लाख की स्वीकृति मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button