HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की नई रणनीति लाई रंग… नरकेली, मझौली, भुकभुकी और कर्री ग्राम पंचायत सहित 5 गांव में शतप्रतिशत लगे प्रथम डोज़… समयसीमा की बैठक में गांवों का चयन करते हुए मिशन मोड में टीकाकरण के दिये थे निर्देश…

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की नई रणनीति लाई रंग, नरकेली, मझौली, भुकभुकी और कर्री ग्राम पंचायत सहित 5 गांव में शतप्रतिशत लगे प्रथम डोज़…

समयसीमा की बैठक में गांवों का चयन करते हुए मिशन मोड में टीकाकरण के दिये थे निर्देश…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बीते मंगलवार को समयसीमा की बैठक में कोविड टीकाकरण के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ टीकाकरण की एक नई रणनीति तय की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। 16 सितम्बर एवं 17 सितम्बर को बीते दो दिनों में अभियान चलाकर ग्राम पंचायत नरकेली और ग्राम पंचायत कर्री में कोविड टीकाकरण का पहला डोज़ शतप्रतिशत लगाया गया। ग्राम पंचायत मझौली, भुकभुकी और भण्डारदेई में 100 प्रतिशत पहला डोज़ लगाया जा चुका है। इसी तरह ग्राम बरमपुर, उमरवाह, कारीमाटी, चुटकी और भंवरखोह में भी शतप्रतिशत टीकाकरण का पहला डोज़ लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देशानुसार राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान स्वरूप घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के विषय में प्रेरित किया गया। उन्हें टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी गयी। टीकाकरण से जुड़े उनके सभी शंकाओं, सवालों और डर को जानकारी के माध्यम से टीम ने सुलझाया जिससे लोगों में विश्वास बढ़ा और उन्होंने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। इन पंचायतों के शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर श्री धावड़े ने शुभकामनाएं दी एवं जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत ने भी ग्राम पंचायत नरकेली पहुँचकर ग्रामवासियों को संबोधित किया एवं बधाई दी।
कलेक्टर श्री धावड़े के मार्गदर्शन में कोविड 19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में तैयारियां की गई हैं। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण भी लगातार जारी है। कलेक्टर ने जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों से टीकाकरण करवाने की अपील की है, जिससे इस महामारी से सुरक्षा पुख्ता हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button