Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर डीएमएफ फंड से 2 करोड़ 75 लाख की मिली राशि… संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव की पहल पर कलेक्टर श्याम धावड़े ने दी स्वीकृति…

शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर डीएमएफ फंड से 2 करोड़ 75 लाख की मिली राशि…

संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव की पहल पर कलेक्टर श्याम धावड़े ने दी स्वीकृति…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव की पहल पर कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य सुविधाओं व शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु लगभग दो करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति ज़िला खनिज न्यास मद से दी है।कलेक्टर श्याम धावड़े ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावना को देखते हुए कोविड अस्पताल हेतु 75 लाख रुपए व बैकुंठपुर में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ की स्वीकृत दी है। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित डायलिसिस मशीन के व्यवस्थित संचालन के लिए एक टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए भी राशि स्वीकृत की है।

संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने इस पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उपरोक्त राशि से जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होगी। ज़िले के विकास कार्यों को लेकर उनका आगे भी प्रयास लगातार जारी रहेगा।

इस संबंध में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि आत्मानंद विद्यालय शासन की मत्वपूर्ण योजना है, प्रतियोगिता के युग में छात्र – छात्राओं को अध्ययन हेतु बेहतर माहौल प्राप्त हो सके, इस हेतु सभी प्रयास किये जा रहे हैं। निश्चित रूप से अंग्रेजी माध्यम के सर्वसुविधायुक्त विद्यालय का लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा और भविष्य में यहां के छात्र छात्राएं अध्यन के क्षेत्र में जिले व प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोविड के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए व जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति जिला खनिज संस्थान न्यास श्री श्याम धावड़े द्वारा जिला खनिज न्यास मद वर्ष 2021-22 में 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल के तहत आवश्यक तैयारी व सामग्री क्रय करने हेतु को 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
जिले की जनता को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो एवं कोविड केयर सेन्टर में समस्त आवश्यक उपकरण उपलब्ध हो, इस हेतु उक्त राशि जारी की गई है। जारी राशि के तहत वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, बाई पेप मशीन, मल्टीपर्पस मॉनिटर, ईसीजी, इन्फ्यूजन पम्प, फोटोथेरेपी मशीन, नेबुलाइजर मशीन, पोर्टेबल एक्सरे, सहित अन्य चिकित्सा उपकरण क्रय किये जाने हैं। एजेंसी को छत्तीसगढ़ भंडारण अधिनियम के अंतर्गत नियमो का पालन करके राशि का उपयोग सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में संक्रमण को रोकने तथा मरीजों को समय पर चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध हो सके, इसे ध्यान में रखकर ही उक्त राशि का उपयोग किया जाना है।

इसके अलावा जिला खनिज न्यास मद से कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला मुख्यालय स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवन सुधार, फर्नीचर, तथा छात्रों को प्रयोगशाला, लाइब्रेरी एवं खेल-कूद सहित अन्य उच्च स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो सके, इस हेतु 2 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
छत्तीसगढ़ में शासन स्तर पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बढ़ावा देने के लिहाज से जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुवात की गई है, जहां अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के अलावा छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके, इस हेतु समस्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के लिए डीएमएफ से 1 करोड़ 49 लाख तथा मनेन्द्रगढ़ के लिए 58 लाख 74 हजार एवं सोनहत के लिए कुल 58 लाख 82 हजार में समग्र शिक्षा एवं जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत अभिसरण से राशि जारी की जा चुकी है।

महलपारा से रामानुज विद्यालय परिसर स्थित पॉलिटेक्निक भवन में स्थानांतरित होगा स्वामी आत्मानंद स्कूल…

निकट भविष्य में विद्यालय के विस्तार एवं खेल मैदान की आवश्यकता के मद्देनजर वर्तमान में महलपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालय को रामानुज विद्यालय परिसर में स्थित पॉलिटेक्निक भवन में स्थानांतरित करने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है। इस परिसर में स्थानांतरित हो जाने के बाद विद्यालय के छात्र खेलकूद हेतु मिनी स्टेडियम ग्राउंड का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही शासकीय आदर्श स्कूल को आवश्यकता अनुरूप महलपारा स्थित स्कूल में स्थानांतरित किया जायेगा, जिससे इस अधोसंरचना का उपयोग हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button