कोरिया जिले में अब तक 316.3औसत वर्षा दर्ज मिमी
कोरिया 15 जुलाई 2021
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहॉ बताया कि जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 8.2 मिमी औसत वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 316.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि 01 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 373.2, सोनहत तहसील में 338.1, मनेन्द्रगढ तहसील में 264.3, खड़गवां तहसील में 325.5, चिरमिरी तहसील में 476.7, भरतपुर तहसील में 328.1 और केल्हारी तहसील में 108.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
द डॉन NEWS, वेबपोर्टल, जहाँ आप पायेंगे बिना किसी दबाव व द्वेष के निष्पक्ष समसामयिक राजनीतिक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध व सामाजिक सरोकार की खबरों का संसार.
समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -8871123800 मेल आईडी – Ks68709@gmail.com