FashionTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

डॉली शर्मा बनी मिस कॉन्फिडेंस 2021 छत्तीसगढ़…

डॉली शर्मा बनी मिस कॉन्फिडेंस 2021 छत्तीसगढ़…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

मिस्टर, मिस व मिसेस छत्तीसगढ़ 2021 का आयोजन 3 मार्च को क्लब पाराईसो रायपुर में किया गया। कार्यक्रम में फैशन फ्यूजन छतीसगढ़ डायरेक्टर अनिता खंडेलवाल , इशांत केशरवानी, रोहित त्रिपाठी उपस्थित थे। जिसमें चरचा कॉलरी के मस्जिद लाइन की रहने वाली डॉली शर्मा ने हिस्सा लेते हुए मिस कॉन्फिडेंट छत्तीसगढ़ 2021 का खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि वह मेकअप आर्टिस्ट के रूप में इस क्षेत्र में काफी जानी मानी हस्ती है। गौरतलब है इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से 45 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें से वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद डॉली शर्मा ने बाजी मारी और अपने नाम मिस कॉन्फिडेंट का खिताब हासिल किया। उनकी इस सफलता पर उनके परिजन एवं शुभचिंतक में खुशी का माहौल है। सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button