![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210307-WA0080_resize_51.jpg)
मेगा सुपर स्पेशलिस्ट हेल्थ कैम्प का विधायक डॉ. विनय ने किया शुभारंभ…
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, कैम्प में 987 लोग हुये लाभान्वित…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
कोरिया-चिरमिरी/ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर लगातार उठ रही मांग को देखते हुए विधायक डॉ.विनय जायसवाल की पहल पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला स्वास्थ्य समिति कोरिया द्वारा बड़े स्तर पर सुपर स्पेशलिस्ट मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन शहर के विवेकानंद भवन गोदरीपारा चिरमिरी में किया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमति कंचन जयसवाल, की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम में एसडीएम पीवी खेस, बीएमओ डॉ एस. कुजुर, कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पूजा मेश्राम, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान एवं राजकुमार राजवाड़े शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जी.डी. हुसैन, पूर्णिमा तिवारी तिवारी, अंजली प्रसाद, सालिया परवीन, दानिश चौहान, सागर सिंह, हरजीत सिंह , ईश्वर प्रसाद नरेंद्र जितेंद्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कार्डियोलोजिस्ट एवं प्लास्टिक सर्जन जो कि बिलासपुर से आए हुए थे। उनके द्वारा लगभग 85 मरीजो का परीक्षण किया गया। जिले से आए हुए अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा लगभग 472 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामान्य ओपीडी में 360 मरीज एवं आयुर्वेद शाखा से 70 मरीज लाभार्थी हुए। कार्यक्रम में शहरी मलिन बस्ती में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा भी सेवा दिया गया। कार्यक्रम में कुल 987 मरीज़ लाभान्वित हुए और सभी ने इस मेगा कैम्प की सराहना करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com