दो अलग-अलग मामलों में सवा दो लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त…
दो वाहन के साथ तीन आरोपी धराये, कोरिया पुलिस की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ व खड़गवां थाना अंतर्गत शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है। जिले के पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 06.03.2021 को थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एम0पी0 टीए-1888 शराब बिक्री करने मनेन्द्रगढ होते हुये जा रही है। इस सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया। तथा कार्यवाही हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण उके के निर्देश पर थाना मनेन्द्रगढ टीम के द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 पर नर्सरी पुल के पास मुखबीर द्वारा बताये स्कार्पियो को रोका गया। उसमें सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास जायसवाल पिता विरेन्द्र जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी देवगई लखवरिया थाना खेरहा जिला शहडोल (म0प्र0) बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखी 20 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 1000 पाव 180 लीटर, कुल 1,30,000 रुपये कीमती और एक स्कार्पियो क्रमांक एम0पी0 टीए-1888 ,कीमत- 7,00,000/ रूपये जप्त किया गया। आरोपी से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ उप निरीक्षक सचिन सिंह, सहायक उप निरीक्षक बीके सिंह, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, विद्यानन्द, राजेश कुमार, पुरूषोत्तम बघेल एवं सैनिक सुरेश रजक का सराहनीय योगदान रहा।
खड़गवां थाना क्षेत्रांर्गत हुई कार्यवाही…
ज़िले के दूसरे मामले में नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवां पुलिस को अवैध शराब तस्करों के पकडने में एक और सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 06.03.2021 को जरिये मुखबीर के सूचना मिली की ग्राम बचरा पोडी बांधपारा का रहने वाला गोविन्द्र प्रसाद अपनी कार टाटा इंडिका क. सीजी 07 एम 0152 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को मरवाही तरफ से अपने घर बिक्री करने के लिये ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया व अति0 पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर हमराह स्टाफ गवाहों को साथ लेकर शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुई। जैसे ही ग्राम कोचका रटवा नाला के पास पहंचने वाले थे कि पुलिस की गाडी को देखकर गोविन्द प्रसाद अपने कार को पीछे करते हुये भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी करते हुये दौडाकर पकडा गया। उसकी कार टाटा इंडिका
क्रमांक सीजी 07 एम 0152 के अन्दर 15 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की शराब कुल 135 लीटर कीमती 97500 रूपये का तथा घटना में प्रयुक्त एक पुरानी इंडिका कार क. सीजी 07 एम 0152 कीमती लगभग 50000 कुल जुमला 1,47000 रूपये का जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 80/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध
पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 06.03.2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, प्र0आर0 विरेन्द्र सिंह, आर0 इलियस कुजुर, आर0 जगनारायण राजवाडे, आर0 संदीप साय, आर0 अरविंद कौल, आर0 प्रिंस राय, सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com