नजीर ट्रैक्टर बैकुंठपुर के द्वारा आयशर किसान सम्मेलन आयोजित…
लक्की ड्रा में रामकृपाल साहू को मिली हीरो मोटरसाइकिल…
बैकुंठपुर/ नजीर ट्रैक्टर बैकुंठपुर के द्वारा आयशर ट्रेक्टर का किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम किसानों को हेलमेट का वितरण किया गया एवं लकी ड्रा कूपन भी खोला गया।
पहला इनाम हीरो मोटरसाइकिल रामकृपाल साहू निवासी महोरा को निकला एवं दूसरा इनाम 5 लकी ड्रा किसान भाइयों को सिलाई मशीन दिया गया। एवं शेष किसानों को मिक्चर प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कंपनी से एरिया मैनेजर आर यादव, धर्मेंद्र बघेल, दिलीप अग्रवाल एवं जिले भर से बड़ी संख्या में आये किसान इकट्ठा हुए। डीलर नजीर अजहर व मैनेजर शुक्ला जी एवं ट्रैक्टर मैकेनिक के सहयोग से किसान सम्मेलन का कार्य संपन्न हुआ।