Trendingकोरियाछत्तीसगढ़

व्यापारी एकता पैनल के चेम्बर प्रत्याशी पहुंचे बैकुंठपुर, मांगा समर्थन… स्थानीय चेम्बर पदाधिकारियों व व्यापारियों ने किया आत्मीय स्वागत…

व्यापारी एकता पैनल के चेम्बर प्रत्याशी पहुंचे बैकुंठपुर, मांगा समर्थन…

स्थानीय चेम्बर पदाधिकारियों व व्यापारियों ने किया आत्मीय स्वागत…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर इन दिनों कोरिया जिले में सरगर्मियां जोरों पर है। चेम्बर प्रत्याशी लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यापारियों से मिलते हुये प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में व्यापारी एकता पैनल से कोोरिया ज़िले के प्रत्याशी गत दिनों चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे। जहां उनका चेम्बर पदाधिकारी व स्थानीय व्यापारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान चेम्बर प्रत्याशियों ने स्थानीय चेम्बर पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित चरचा, पटना, सोनहत व अन्य स्थानों पर व्यापारियों से व्यतिगत मुलाकात कर आगामी चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल को जिताने की अपील की।

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स कोरिया के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा व महामंत्री शारदा गुप्ता ने व्यापारियों से अपील कि वे आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में मतदान कर सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत विजयी बनाए। प्रचार के दौरान व्यापारी एकता पैनल से अन्य पदों के प्रत्याशियों ने भी व्यापारिक हित में अपने अपने विचार व्यक्त किये।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 11 मार्च से 20 मार्च तक होना है। इस दौरान विभिन्न जिलों में क्रमशः मतदान होना है। कोरिया जिले में 11 मार्च को मनेन्द्रगढ़ स्थित हरियाणा भवन में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं 21 मार्च को रायपुर में मतगणना होगी। जिसके बाद चेम्बर चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित किये जायेंगे। बैकुंठपुर में कार्यक्रम के दौरान चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स कोरिया के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, युवा महासचिव शारदा गुप्ता लक्की, नसीम असदक, संजय गुप्ता, नीरज पांडेय, सत्यम गुप्ता, अभय बड़ेरिया, लक्ष्मी गुप्ता, मनोज गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, प्रियांशु जायसवाल गिरिजा शंकर पांडेय, विवेक गुप्ता मंटू , जियाउल हक़ सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले से चेम्बर चुनाव को लेकर दो पैनल व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव लडनें हेतु नामांकन फार्म लिया है। पहला ग्रुप व्यापारी एकता पैनल के योगेश अग्रवाल से उपाध्यक्ष पंकज जैन, मंत्री संजीव ताम्रकार दूसरा ग्रुप जय व्यापार पैनल अमर परवानी से उपाध्यक्ष कमल केजरीवाल, मंत्री शैलेष जैन व तीसरे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद श्याम सुन्दर पोद्दार मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button