हल्दीबाड़ी के भूस्खलन विस्थापितों को एसईसीएल देगा आवास, बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं…
मंत्री जयसिंग अग्रवाल की अध्यक्षता में बिलासपुर में हुई बैठक में लिया गया निर्णय…
कमलेश शर्मा-द-डॉन न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के नगरपालिक निगम क्षेत्र चिरमिरी हल्दीबाड़ी के महुआ दफाई में गत दिनों हुए भूस्खलन से विस्थापित हुए लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए छतीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक 03 मार्च को एसईसीएल बिलासपुर के गेस्ट हॉउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में हल्दीबाड़ी, महुआ दफाई इलाके के विस्थापित रहवासियों की समस्याओं के निराकरण व चिरमिरी की स्थिति व स्थायित्व के संबंध में चर्चा की गई। इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता जयसिंह अग्रवाल, केबिनेट मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर विभाग ने की। एसईसीएल के अधिकारियों के साथ बिलासपुर रेस्ट हाऊस हुई बैठक में मन्त्री जयसिंह अग्रवाल के साथ विभागीय सचिव रीता शांडिल्य, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त, विधायक डॉ विनय जायसवाल, सरगुजा आयुक्त श्रीमती जे किंडो एवं एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी एपी पंडा, कलेक्टर कोरिया एस. एन. राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिसमें महुआ दफाई में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के सम्बंध में विशेष चर्चा की गई।
आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्णय लिया कि एक महीने के भीतर एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा क्षतिग्रस्त आवासों की मरम्मत कर प्रभावितों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही एसईसीएल द्वारा अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने की दृष्टि से कई निर्णय लिये गये हैं। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए कि कोरिया जिला में भी 2 डायलिसिस मशीनें व एक सीटी स्कैन मशीन के साथ ही 1 जुलाई तक ब्लड बैंक की सुविधा प्रारंभ कर दी जाये। बैठक में चिरमिरी में एसईसीएल की अनुपयोगी व रिक्त जमीन तथा पार्क के सम्बंध में भी विचार-विमर्श किया गया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल व विधायक डॉ विनय जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद एसईसीएल प्रबंधन भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों की पुनर्वास की व्यवस्था के लिए राजी हुआ है। गत एक फरवरी को चिरमिरी नगर पालिम निगम के अंतर्गत स्थित हल्दीबाड़ी के महुआ दफाई में भूस्खलन की घटना हुई थी। जिस स्थान पर भूस्खलन की स्थिति निर्मित हुई वहां 39 परिवार निवासरत था। भूमिगत कोयला खदान में आग के कारण जमीन धंस गई थी। प्रभावित परिवारों को अस्थाई तौर पर स्कूल व अन्य स्थानों पर ठहराया गया है। इधर, एसईसीएल के स्थानीय प्रबंधन ने प्रभावितों को पुनर्वास और मुआवजा देने सेे इनकार कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंग अग्रवाल ने बुधवार को बिलासपुर में एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, सचिव रीता शांडिल्य, कमिश्नर सरगुजा, कलेक्टर कोरिया सहित एसईसीएल के निदेशकगण आदि उपस्थित थे। बैठक में चर्चा के पश्चात एसईसीएल प्रबंधन ने सभी विस्थापित परिवारों को स्थायी निवास उपलब्ध कराने व स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हेतु आश्वस्त किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com