व्यापारियों की मदद के लिए होगा व्यापारी कल्याण समिति का गठन:- योगेश अग्रवाल…
व्यापारी एकता पैनल पहुंचा बैकुंठपुर, चेम्बर पदाधिकारियों व व्यापारियों ने किया स्वागत…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर इन दिनों प्रदेश के व्यापारियों में गहमागहमी का वातावरण है। चेम्बर प्रत्याशी लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी 12 फरवरी को चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे। जहां नगरपालिका काम्प्लेक्स में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा व युवा चेम्बर महासचिव शारदा गुप्ता लक्की की अगुवाई में चेम्बर पदाधिकारी व स्थानीय व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे।
ततपश्चात जिले के व्यापारियों ने शहर के होटल गंगाश्री में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों के स्वागत में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान, व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चेम्बर व्यापारी हित में क्रान्तिकारी कदम उठाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों के सामने अपना खुद का ऑनलाइन व्यापार खड़ा किया जाएगा। जिससे से प्रदेश के व्यापारियों का भला हो वहीं ‘चेम्बर-बाजार’ नाम से ऑनलाइन पोर्टल लाया जाएगा। और व्यापारी भाईयों को हर स्तर पर मदद देने के उद्देश्य से हेल्प लाइन बनाई जाएगी।
इसके अलावा हर जिले में बैंक्स के शिविर लगाए जाएँगे। वहीं जीएसटी में समाधान भी किया जाएगा। योगेश अग्रवाल ने आगे कहा कि छोटे व्यापारियों को आर्थिक संकट से उबारने व आर्थिक मदद देने के लिए व्यापारी कल्याण समिति का भी गठन किया जाएगा। इस दौरान श्री अग्रवाल ने स्थानीय चेम्बर पदाधिकारी व व्यापारियों से व्यतिगत मुलाकात कर आगामी चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल को जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स कोरिया के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने व्यापारियों से अपील कि वे आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में मतदान कर सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत विजयी बनाए। कार्यक्रम में व्यापारी एकता पैनल से अन्य पदों के प्रत्याशियों ने भी व्यापारिक हित में अपने अपने विचार व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 11 मार्च से 20 मार्च तक होना है। इस दौरान विभिन्न जिलों में क्रमशः मतदान होना है। कोरिया जिले में 11 मार्च को मनेन्द्रगढ़ स्थित हरियाणा भवन में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं 21 मार्च को रायपुर में मतगणना होगी। जिसके बाद चेम्बर चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित किये जायेंगे। बैकुंठपुर में कार्यक्रम के दौरान चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स कोरिया के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, युवा महासचिव शारदा गुप्ता लक्की, नसीम असदक, संजय गुप्ता, नीरज पांडेय, सत्यम गुप्ता, अभय बड़ेरिया, लक्ष्मी गुप्ता, मनोज गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, प्रियांशु जायसवाल गिरिजा शंकर पांडेय, राजेश गुप्ता, विवेक गुप्ता मंटू , जियाउल हक़ सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com