नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दो घण्टे में गिरफ्तार…
झगराखण्ड पुलिस की कार्यवाही, आरोपी जेल दाखिल…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के आदर्श थाना झगराखण्ड की पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने की सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घटना के महज़ दो घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना झगराखाण्ड में एक नाबालिग बालिका को घर से कुछ दूर ले जाकर छेड़छाड़ करने की सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी झगराखण्ड सुनील सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। तथा पीडित पक्ष के रिपोर्ट पर तत्काल धारा 363, 342, 354, 354 (क) ता०हि0 तथा 8, 12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके के दिशा निर्देशन में विवेचना करते हुये आरोपी पंचराम उर्फ पंचू पिता शिव प्रसाद प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी झगराखाण्ड को दो घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील सिंह, प्र0आर0 जेण्डर तिर्की संदीप बागीस, सुनीता एक्का, आर.ललित यादव व कमलेश साहू, की सराहनीय भूमिका रही।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com