संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के जन्मदिन पर घड़ी चौक में अभिनंदन समारोह…
जिला अस्पताल में आशीष डवरे के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन- न्यूज
बैकुंठपुर/ संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर 12 फरवरी को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर व विधानसभा क्षेत्र के चरचा व पटना में उनके समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह व अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैकुंठपुर के द्वारा स्थानीय घड़ी चौक में 12 फरवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह व युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू ने बताया कि इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव का सम्मान कर स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मान किया जाएगा।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अस्पताल बैकुंठपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आशीष डवरे ने बताया कि 12 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें युवा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है। बैकुंठपुर के बाद चरचा कॉलरी व पटना में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव शामिल होंगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com