भूस्खलन प्रभावितों का हो विस्थापन, मिले क्षतिपूर्ति:- श्यामबिहारी जायसवाल…
प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे पूर्व विधायक दीपक पटेल…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ जिले के नगरपालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के हल्दीबाड़ी में गत 1 फ़रवरी को अचानक भूस्खलन होने से कई परिवारों के जीवन-यापन व विस्थापन की समस्या आ खड़ी हुई है। इस मामले से एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पल्ला झाड़ने के बाद शासन-प्रशासन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा पदाधिकारी भी अपने स्तर पर उन्हें सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत हैं। इस कड़ी में भू-स्खलन में प्रभावित परिवारों के विस्थापन व क्षतिपूर्ति सहायता राशि प्रदान किए जाने को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेखित कि नगर पालिक निगम चिरमिरी में गत 1 फरवरी की रात्रि 10 बजे हल्दी बाड़ी महुआ दफाई के स्टेट बैंक के पास जमीन धसने व भू-स्खलन से दो दर्जन से भी ज्यादा परिवारों को अस्थाई रूप से प्रशासन द्वारा विस्थापित किया गया है। जिस हेतु आपसे आग्रह है कि प्रभावित परिवारों को पूर्ण रूप से अन्यत्र विस्थापित किए जाने की व्यवस्था राज्य आपदा प्रबंधन मद से किए जाने की प्रक्रिया शुरू किया जाना उचित होगा। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जाकर उन्हे जिला खनिज न्यास मद से सहायता राशि प्रदान होने से परिवारों को इस विपत्ति की घड़ी में बड़ी सहायता होगी। अतः आपसे आग्रह है कि भू-स्खलन से प्रभावित परिवारों को राज्य आपदा प्रबंधन मद से अन्यत्र विस्थापित करने के साथ ही जिला खनिज न्यास मद से क्षतिपूर्ति राशि सभी प्रभावित परिवारों को प्रदान करने की कृपा करें।
प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे पूर्व विधायक दीपक पटेल…
वहीं इस घटना से प्रभावितों का हालचाल जानने के लिए पूर्व विधायक दीपक पटेल सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे। घड़ी चौक के समीप बीते दिन जमीन धसकने से मकानों, बिजली कार्यालय एवं सड़क पर दरारें पड़ गई थी। जिसके कारण वहां के रहवासियों को अस्थाई जगह शिशु मंदिर पर शिफ्ट किया गया था। प्रभावित लोग अपने घर के पूरे सामान को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर में 3 दिनों से निवासरत हैं। उन प्रभावितों का हालचाल जानने के लिए पूर्व विधायक दीपक पटेल पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि जैसी भी आप सभी को आवश्यकता पड़े हम सब आपके साथ खड़े हैं। पीड़ित सभी परिवारों को उचित न्याय मिलेगा। वही पूर्व विधायक ने राजनांदगांव के सांसद से दूरभाष में चर्चा कर यहां के प्रभावितों की जानकारी साझा की और वहां उपस्थित पीड़ितो से सांसद महोदय का दूरभाष में चर्चा कराई गई। जिससे प्रभावित लोग संतुष्ट हुए और जल्दी न्याय मिले इसकी बात सांसद महोदय के पास रखी। अब देखना यह है कि एसईसीएल एक तरफ अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है, दूसरी तरफ परिजनों से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि आप सभी को न्याय मिलेगा। अब तक चिरमिरी के रहवासियों की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन रही है। इसके लिए शासन प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई सार्थक पहल नही हुई है। कोयले की आग व विस्फोट के मुहाने पर बैठे चिरमिरी के लोगों को इस बात का लम्बे अरसे से इंतजार है कि उनका विस्थापन कब होगा??
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com