आज से बदल जाएंगे मोबाइल नम्बर, ट्राई ने जारी किया आदेश…
इस बदलाव से टेलीकॉम कंपनियों को अतिरिक्त नंबर बनाने की मिलेगी सुविधा…
कमलेश शर्मा-“द डॉन न्यूज़”
आज 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करते समय नंबर से पहले शून्य यानी ‘जीरो’ (0) लगाना होगा। दूरसंचार विभाग द्वारा इससे जुड़े ट्राई (TRAI) के प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद अब यह नियम अस्तित्व में आ गया है। फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर बांटे जा सकें, इसके लिए यह व्यवस्था अपनायी गई है। गौरतलब है कि ट्राई ने इस तरह के कॉल के लिए पिछले साल मई महीने में मोबाइल नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी. इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकेगी.।टेलीकॉम कंपनियों ने इस बदलाव को लेकर अपने सब्सक्राइबर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. रिलायंस जियो अपने यूजर्स को ऐसे मैसेज भेज रही है।
दूरसंचार विभाग ने बीते नवंबर माह में एक सर्कुलर के जरिये बताया कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया है। सर्कुलर के अनुसार, नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले जीरो डायल करना होगा। दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी। इस तरीके में आ रहे बदलाव से टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल सर्विस के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर बनाने करने की सुविधा मिलेगी. यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।
प्रभात ख़बर
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com