गोधन न्याय योजना सहित सुराजी ग्राम योजना व कार्यो में गुणवत्ता होगी पहली प्राथमिकता- श्री कुणाल…
जिला पंचायत कोरिया के नए मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने संभाला पदभार…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ गोधन न्याय योजना और सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के विकास के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएगें। साथ ही नवीन पंचायत भवनों के निर्माण सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण कार्य भी गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्ण कराया जाना प्राथमिकता होगी।
उक्ताशय के विचार जिला पंचायत के मंथन कक्ष में नवनियुक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने व्यक्त किए। राज्य शासन आदेशानुसार आज दोपहर बाद श्री कुणाल दुदावत ने कार्यालय जिला पंचायत पहुंचकर जिला पंचायत कोरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी का दायित्व ग्रहण किया। निवर्तमान जिला पंचायत सीइओ श्रीमती तूलिका प्रजापति ने उन्हे कार्यालयीन प्रभार सौंपा। नियमानुसार पदभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त सीइओ श्री कुणाल दुदावत ने जिला पंचायत के मंथन कक्ष में श्रीमती तूलिका प्रजापति के साथ कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली।
महात्मा गांधी नरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी ने जिले में महात्मा गांधी नरेगा के पंजीकृत श्रमिकों, उनके पंजीयन, कार्यों में उपस्थिति, योजनांतर्गत होने वाले कार्यों की स्वीकृति, वर्तमान प्रोग्रेस और नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के वर्तमान कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास ने योजना के वर्तमान आंकड़ों और जिले में बनाए जा रहे आवासों की प्रगति से अवगत कराया। इसके बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन बिहान के जिला प्रबंधक ने जिले के पांचों ब्लाक में बिहान की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
विदित हो कि जिले के गठन से लेकर अब तक नियुक्त रहे जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों में श्री दुदावत 20वें अधिकारी हैं। नवनियुक्त जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत भारतीय प्रषासनिक सेवा में 2017 बैच के अधिकारी हैं। यहां पदभार लेने से पूर्व श्री दुदावत महासमुंद जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर कार्यरत रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com