पीसीसी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की जिलेवार सूची की जारी…
बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह बरकरार, नगर अध्यक्ष बदले गये…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से जिलेवार ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है। इस संबंध में प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने आदेश जारी किया है। इससे कोरिया जिला भी प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह को यथावत रखा गया है। वहीं नगर अध्यक्ष के पद पर दीपक गुप्ता के स्थान पर राजीव गुप्ता तथा शिवपुर-चरचा में भूपेंद्र यादव के स्थान पर अजीत लकड़ा की नियुक्ति की गई है।
जारी सूची के अनुसार बैकुंठपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अजय सिंह, सोनहत में सुरेश सिंह, मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण राजेश साहू, मनेन्द्रगढ़ शहर राजेश शर्मा, भरतपुर रवि प्रताप सिंह, खड़गवां चिरमिरी मनोज साहू, चिरमिरी शहर सुभाष कश्यप, कोटाडोल रामप्रसाद मानिकपुरी, बैकुंठपुर शहर राजीव गुप्ता व शिवपुर-चरचा अजीत लकड़ा को नियुक्त किया गया है। सूची जारी होने के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके इष्टमित्रों व शुभचिन्तकों ने बधाई दी है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com