मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कोरिया प्रवास पर, घुघरा में हुआ भव्य स्वागत…
बैकुण्ठपुर में गेज बांध के समीप किया कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण…
कोरिया रवाना होने के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान: आलाकमान कहे तो अभी दे दूंगा इस्तीफा…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने संभागीय दौरे के मद्देनजर आज 11 दिसंबर को कोरिया प्रवास पर पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व मन्त्रीगण रविन्द्र चौबे, डॉ शिव डहरिया, डॉ प्रेमसाय सिंह, अमरजीत भगत , सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो, संसदीय सचिव व विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक डॉ विनय जायसवाल साथ हैं। सोनहत विकासखंड के ग्राम घुघरा में उनका हेलिकॉप्टर उतरा। जहां संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक गुलाब कमरो तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की आगवानी की। मुख्यमंत्री श्री बघेल 11 एवं 12 दिसंबर को दो दिन कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे।
इस दौरान वे जिले को 212.352 करोड़ रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 68.218 करोड़ रुपये की राशि से ग्राम घुघरा एवं पुसला के मल्टीयूटीलिटी सेंटर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नवीन ग्राम पंचायत भवन सह पीडीएस दुकान, फिश एक्वेरियम, अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी सहित कुल 80 कार्यों का लोकार्पण तथा 144.134 करोड़ रूपये के कुल 130 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ज़िले के तीनों विधायको ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।
कोरिया दौरे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान…
इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के दौरे पर रवाना होने के पूर्व राजधानी रायपुर के माना विमानतल में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के ढाई ढाई साल के कार्यकाल पर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होने कहा कि आलाकमान मुझे अभी इस्तीफा देने देने कहे तो मैं अभी इस्तीफा देने को तैयार हूं। जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वे छत्तीसगढ़ के विकास को रोकना चाहते हैं। मैंने आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी धारण की है। मुझे पद का कोई मोह नहीं हैं। उन्होने आगे कहा कि आलाकमान के कहने पर मैं आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं। कुछ लोग गलत फहमी फैला रहे है उन्हें समझना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा अगर अभी आप से बात करते हुए मुझे आलाकमान से फोन आ जाए तो मैं यहीं से वापस हो जाऊंगा। अगर कोई गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है तो वह सचेत रहे।
कोरिया में होने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों का विवरण…
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम घुघरा में गौठान व ग्राम बसवाही में पीडीएस सह पंचायत भवन का लोकार्पण किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्री रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय सिंह गेज बांध के पास स्थित नव निर्मित कृषि महाविद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कृषि महाविद्यालय का भूमिपूजन किया था व भवन का फिनिशिंग का काम कांग्रेस के कार्यकाल में पूर्ण हुआ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कोरिया जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के 0.234 करोड़ रूपये के एक कार्य, मछली पालन विभाग के 0.530 करोड़ के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5.159 करोड के 45 कार्य, शिक्षा विभाग के 0.300 करोड के एक कार्य, उच्च शिक्षा विभाग (कृषि महाविद्यालय) के 7.488 करोड के 3 कार्य, छ.ग.रा.वि.क.मर्या. के 1.570 करोड के एक कार्य, के्रडा विभाग के 24.965 करोड के 10 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 0.740 करोड के 3 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.150 करोड के एक कार्य, नगर पालिक निगम चिरमिरी के 0.941 करोड के 5 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.490 करोड के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 15.473 करोड के 3 कार्य एवं छ.ग.गृह निर्माण मंडल के 10.180 करोड के 2 कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.904 करोड के 67 कार्य, प्रधानमंत्री ग्रा.स.यो.विभाग के 107.720 करोड के 15 कार्य, के्रडा विभाग के 1.117 करोड के 4 कार्य, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 4.793 करोड के 25 कार्य, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के 0.271 करोड के एक कार्य, नगर पालिका शिवपुर चरचा के 0.530 करोड के 2 कार्य नगर पालिक निगम चिरमिरी के 2.156 करोड के 11 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 0.433 करोड के एक कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 1.52 करोड के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 18.19 करोड के एक कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 2.50 करोड के एक कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com