कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

फ़ैसला ऑन द स्पॉट… ग्रामीणों की मांग पर विधायक डॉ. विनय ने रात में ही करा दी बोरिंग…

फ़ैसला ऑन द स्पॉट…
ग्रामीणों की मांग पर विधायक डॉ. विनय ने रात में ही करा दी बोरिंग…
तुमाबाबा मंदिर सहित ग्राम मुकुंदपुर, ग्राम मेरो के एक वार्ड से सात वार्ड में हैंड पम्प खनन कार्य प्रारंभ…
तुमाबाबा मंदिर में चबूतरा और शेड निर्माण के लिए अपनी निधि से दिए 1 लाख रुपए, ग्रामीणों ने जताया आभार…

कमलेश शर्मा-कोरिया

चिरमिरी/ गुरुवार को ग्रामीण अंचल के दौरे पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम मुकुंदपुर, मेरो सहित आस पास के कई ग्रामों का दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुन उनका हाल चाल जाना।

इसी दौरान ग्राम मुकुंदपुर और मेरो की कई ग्रामीण महिलाओं ने पेय जल की एक बड़ी विकराल समस्या से अवगत कराते हुए पेय जल की व्यवस्था की मांग की। जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने कार्य का तरीका बदलते हुए पीएचई विभाग के अधिकारियो को तत्काल मौके पर उपस्थित होने का आदेश दिया। और आज के आज ही इस विकराल समस्या से ग्राम वासियों को निजात दिलाने की बात कही। जिसके बाद वे स्वयं मौक़े पर उपस्थित होकर हैंड पम्प खनन कार्य को प्रगति को देखा। जिसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर इस समस्या के निजात दिलाने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल का आभार जताया।

इसके अलावा मौके पर उपस्थित विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुकुंदपुर सरपंच कांति टोप्पो और मेरो सरपंच फुलकुवर के साथ स्थानीय ग्रामीण जन की मांग पर मुकुंदपुर के तिराहे पर वर्षो से स्थानीय तुमाबाबा मंदिर में चबूतरा और शेड निर्माण के लिए अपनी निधि से 1 लाख रुपए देते हुए उन्हें दोहरी सौगात दी। जिसका ग्रामीण जन काफी लंबे समय से इंतेजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button