कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

त्रिशा अग्रवाल कोरिया एसपी तो शहर कोतवाल बनीं श्रुति प्रिया… कोरिया पुलिस की अनोखी मिसाल, बच्चे बने एक घण्टे के लिए पुलिस अधिकारी…

त्रिशा अग्रवाल कोरिया एसपी तो शहर कोतवाल बनीं श्रुति प्रिया…

कोरिया पुलिस की अनोखी मिसाल, बच्चे बने एक घण्टे के लिए पुलिस अधिकारी…

कमलेश शर्मा-कोरिया

बैकुण्ठपुर/ अंतराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर कोरिया ज़िले के पुलिस ने एक अनोखी मिसाल पेश की। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चों को एक घण्टे के लिये एसपी व जिले के विभिन्न पुलिस थानों में उन्हें थाना प्रभारी बनाया गया। एक घण्टे के लिए पुलिस अधिकारी बने बच्चों का एसपी ऑफिस व थाने स्वागत किया गया। कोरिया जिले में एसपी चंद्रमोहन सिंह ने 5 साल की बच्ची त्रिशा अग्रवाल को एक घंटे के लिए एसपी बनाया। एसपी बनने के बाद बाल एसपी कार्यालय पहुंची, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया।

दरअसल बालिका त्रिशा अग्रवाल दीपावली की शुभकामनाएं देने एसपी दफ्तर पहुंची थी। इस दौरान उसने एसपी बनने की इच्छा जाहिर की थी। एसपी ने दीवाली के 6 दिन बाद बच्ची के एसपी बनने की ख्वाहिश पूरी कर दी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर में श्रुति प्रिया व झगराखण्ड थाने में सृष्टि केवट थाना प्रभारी बनीं। वहीं जनकपुर थाना प्रभारी विवेक खलखो के द्वारा बच्चों को थाना बुलाकर थाने की गतिविधियों के बारे में समझाकर दो बच्चों अभिषेक पांडे उम्र 6 और आशीष सिंह उम्र 9 वर्ष को एक-एक घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। त्रिशा अग्रवाल की एसपी बनने की ख्वाहिश सुनने के बाद एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बाल दिवस पर उन्हें एसपी बनाने की पहल की। उन्होंने त्रिशा अग्रवाल को 1 घंटे का एसपी बनाया बल्कि पूरे जिले भर के थाने में एक बच्चे को थानेदार बनाने के निर्देश दिए और बाल अधिकारों की जानकारी देने की बात कही। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर को बाल दिवस के दिन दीवाली थी और आज 20 नवम्बर 2020 को अंतराष्ट्रीय बाल दिवस होने पर आज बाल दिवस मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर आईजी रतनलाल डांगी के निर्देश एवं कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस स्कूली बच्चों के बीच मनाया गया। जिसमें एसपी कार्यालय पहुंची त्रिशा अग्रवाल उम्र 5 वर्ष को पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने 1 घंटे के लिए कोरिया जिले का पुलिस कप्तान बनाकर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में समझाया।
वही सिटी कोतवाली पहुंचे ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल के बच्चों को सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश तिवारी ने बताया कि पुलिस के लिए बच्चों के मन में किसी भी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए पुलिस उनकी दोस्त है। थाना प्रभारी विमलेश तिवारी ने बच्चों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, सामाजिक बुराइयां, नशा विरोधी अभियान सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। बच्चों को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने, महिला डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, रोजनामचा, बंदी गृह सहित अनेक जानकारी देते हुए पूरे थाने का भ्रमण कराया। जिससे बाल बच्चे काफी खुश नजर आए। जब बच्चों से थाना प्रभारी ने पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो कई बच्चों ने आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और टीचर बनने की इच्छा जाहिर की। आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर करने वालों के बच्चों के मध्य निकालकर श्रुति प्रिया को 1 घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने श्रुति प्रिया को बुके देकर उनका स्वागत कर थाना प्रभारी के कार्यों की जानकारी दी। उपस्थित सभी बच्चों को स्वल्पाहार के साथ उपहार और मास्क देखकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस दौरान सभी बच्चे काफी खुश नजर आए। इस दौरान थाना प्रभारी विमलेश दुबे, उप निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी, उप निरीक्षक रंभा साहू, उपनिरीक्षक पैकरा, पारा आरक्षक विमल जायसवाल, जगदीश साहू सहित अनेक पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button