कोरियाहमर जिला

शिवपुर-चरचा में 48 घण्टे के लिए समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर कलेक्टर ने लगाई रोक… नपा शिवपुर-चरचा का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट घोषित, केवल आपात सेवायें रहेंगी जारी… राशन सामग्री व दवाइयों की रहेगी होम डिलवरी सुविधा…

शिवपुर-चरचा में 48 घण्टे के लिए समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर कलेक्टर ने लगाई रोक…

नपा शिवपुर-चरचा का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट घोषित, केवल आपात सेवायें रहेंगी जारी…

राशन सामग्री व दवाइयों की रहेगी होम डिलवरी सुविधा…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

कोरिया ज़िले के शिवपुर-चरचा क्षेत्र में कोरोना पाजेटिव्ह मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर एस एन राठौर द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के सम्पूर्ण क्षेत्र को पूर्ण कन्टेनमेंट घोषित कर दिनांक 22 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2020 की रात्रि 12 बजे तक 48 घण्टे के लिए समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक लगाई है।

इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं के संचालन की अनुमति होगी। अतिआवश्यक सेवाओं में चिकित्सालय, पुलिस थाना व खनन की आपात सेवायें, नगरपालिका पेयजल व अग्निशमन सेवायें शामिल हैं। इस दौरान राशन सामग्री व दवाइयों की होम डिलीवरी उपलब्ध रहेगी। क़ानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित पदाधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।

सम्पूर्ण कंटेन्मेंट  जोन हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका मोबाईल नम्बर 9098429822 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर होंगे। उनके सहयोग के तहसीलदार ऋचा सिंह, सीएमओ राकेश शर्मा, नायाब तहसीलदार भीष्म पटेल व औषधि निरीक्षक आलोक मिंज उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका शिवपुर-चरचा क्षेत्र में गत तीन दिनों में 48 कोरोना पाजेटिव्ह मरीज़ मिल चुके हैं। 19 अगस्त को 14 मरीज़ 20 अगस्त को 18 व 21 अगस्त को 14 मरीज़ मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button